
सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड में इन दिनों स्मार्ट मीटर को लेकर लोगों में काफी गुस्सा नजर आ रहा है।लोग पुराने मीटर को नहीं हटाना चाह रहे हैं। जबकि विभाग जबरदस्ती लगाने पर आतुर है।इसी क्रम में कोई घटना घटित न हो जाए।इस पर विचार करने की जरुरत है। ताज़ा घटना क्रम में जानीपुर पंचायत में भी जबरदस्ती मीटर लगाए जाने को लेकर बिजली विभाग के लोगों को वापस भेज दिया। लोगों का कहना है कि बिल ज्यादा आता है , स्मार्ट मीटर में । गरीब आदमी कहां से दे पाएंगे।