
विकास खंड जोगिया के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भपसी में नममि गंगे हर घर जल योजना के अन्तर्गत पूरे गांव में पानी का पाईप लाईन खोदकर कार्य को बहुत तेजी से किया गया लेकिन ठेकेदारों की इतनी लापरवाही की उन्होंने जो मेंन लोक निर्माण विभाग की सड़क पर हल्की सी बारिश से जो गड्डे बन रहे हैं उसपर उनका ध्यान नहीं जा रहा है और आये दिन राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गड्डे है इसी तरह लापरवाही रही तो निश्चित रूप से खाई में तब्दील हो जायेगा