A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेताज़ा खबरसिद्धार्थनगर 

पाईप लाईन से हो रहा रोड़ ख़राब

पाईप लाईन से हो रहा है रोड़ ख़राब

विकास खंड जोगिया के अन्तर्गत आने वाला ग्राम पंचायत भपसी में नममि गंगे हर घर जल योजना के अन्तर्गत पूरे गांव में पानी का पाईप लाईन खोदकर कार्य को बहुत तेजी से किया गया लेकिन ठेकेदारों की इतनी लापरवाही की उन्होंने जो मेंन लोक निर्माण विभाग की सड़क पर हल्की सी बारिश से जो गड्डे बन रहे हैं उसपर उनका ध्यान नहीं जा रहा है और आये दिन राहगीरों को दुर्घटना का शिकार होना पड़ रहा है स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि अभी तो गड्डे है इसी तरह लापरवाही रही तो निश्चित रूप से खाई में तब्दील हो जायेगा

Back to top button
error: Content is protected !!