A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेकोरबाछत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़: देश का पहला गांव, जहां लहराया गया 111 फीट ऊंचा तिरंगा…

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के एक गांव में भारत माता की मूर्ति के साथ 111 फीट ऊंचा तिरंगा झंडा भी स्थापित किया गया है. इस कार्यक्रम में राज्य के विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह शामिल हुए. उन्होंने यहां पर आम सभा को भी संबोधित किया.

छत्तीसगढ़/कोरबा ब्यूरो: छत्तीसगढ़ के कुरदी गांव  बालोद जिले के गुंडरदेही ब्लॉक का कुरदी गांव हिंदुस्तान का पहला ऐसा गांव बन गया है जहां पर 111 फ़ीट का राष्ट्रीय ध्वज, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमा और छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित की गई है. इन सभी का लोकार्पण विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने किया. रमन सिंह अपने एक दिवसीय दौरे पर कुरदी गांव पहुंचे थे. इसके अलावा रमन सिंह ने जेवरतला में केंद्रीय बैंक का भी लोकार्पण किया.

रमन सिंह ने गांव में आम सभा को भी संबोधित और सीएम विष्णुदेव साय की सरकार की जमकर तारीफ की. उन्होने कहा कि सरकार ने किसानों के हित में 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी का फैसला लिया. जिसके सिर्फ 08 महीने के अंदर ही राज्य के किसानों के खाते में 49 हजार करोड़ रुपये की राशि जमा की गई. इसी तरह राज्य सरकार ने माताओं और बहनों को आत्मनिर्भर और स्वावलम्बी बनाने के लिए महतारी वन्दन योजना लागू की जिसमें हर महीने उनके खाते में 01 हजार रुपये की राशि दी जा रही है.

डॉ. सिंह ने कहा कि कुरदी गांव के अलावा पूरे राज्य के लिए गौरव का दिन है. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत कुरदी पूरे राज्य में पहला ग्राम पंचायत होगा जहां पर हमारे देश भक्तों के सम्मान में 111 फीट का राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया है. इस मौके पर उन्होंने इस पुनीत कार्य में सहयोग देने के लिए कुरदी वासियों की सराहना की.

5 हितग्राही को दिया आयुष्मान कार्ड

कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चन्द्रवाल भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे. मंच पर बुलाकर आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 5 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड दिए गए. मोर लइका स्वस्थ लइका अभियान के अंतर्गत कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट और आदिवासी विभाग के अंतर्गत 8 हितग्राहियों को सामुदायिक वन अधिकारी पत्रक भी बांटे गए. 2 हितग्राहियों को सामुदायिक वन संसाधन अधिकार पत्रक, दिव्यांग हितग्राहियों को ट्राय सायकल, हियरिंग ऐड और छड़ी भी दी गईं.

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!