http://(मोहरसिंह) नोहर,जिला हनुमानगढ़,राजस्थान। अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस समारोह का आयोजन जाट धर्मशाला हनुमानगढ़ में किया गया। आवाज न्यूज को अपनी व्यथा सुनाते हुए रेलवे स्टेशन नोहर पर बालिकाओं ने कहा कि कार्यक्रम में पीने के पानी की,बैठने की व भोजन की कोई व्यवस्था नहीं थीं। बालिकाओं ने कहा कि भोजन पानी के लिए जब व्यवस्थापको से निवेदन किया गया तो कहा कि पहले जिला कलक्टर के आदेश लेकर आओ, बिना आदेश भोजन पानी की व्यवस्था नहीं हो सकती और सुबह से भूखी बैठी बेटियां भूखी ही नोहर वापस लौट आई और अपनी व्यथा सुनाई। साथ ही परिजनों ने रेलवे स्टेशन नोहर पर अपनी बेटियों को पारले जी के बिस्कुल खिलाकर बेटियों को भूख से राहत दिलवाई। आपको बताते चलें कि अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस 11 अक्टूबर को मनाया जाता है, लेकिन हनुमानगढ़ जिले में बालिका दिवस समारोह का आयोजन आज किया गया था,जिसमे सैंकड़ों की संख्या में बेटियों ने भाग लिया था।