
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में हार का सामना करना पड़ा. तीसरे टेस्ट में एजाज पटेल ने शानदार गेंदबाजी की. दूसरे टेस्ट में मिचेल सैंटनर ने कमाल की बॉलिंग की थी. लेकिन इन दोनों में से किसी प्लेयर को प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड नहीं दिया गया. प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड विल यंग को दिया गया. जिन्होंने इस सीरीज में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया.
विल यंग ने न्यूजीलैंड के लिए पहले टेस्ट मैच की पहला पारी में 33 और दूसरी पारी में 48 रन बनाए थे. दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में उन्होंने 18 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए थे. इसके बाद तीसरे और आखिरी टेस्ट की पहली पारी में यंग ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 71 रन की पारी खेली. वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने शानदार 51 रन की पारी खेली. इस तरह उन्होंने पूरी सीरीज में कुल 244 रन बनाए.
विल यंग ने मैच के बाद कहा,” यह बहुत बड़ी बात है, सबसे पहले टीम के लिए. हम बार-बार खेल रहे हैं. हमें लड़कों पर गर्व है. मैंने इसे काफी आसान रखने की कोशिश की. मुझे अपने डिफेंस पर भरोसा है और इससे मेरा दिमाग भी क्लियर रहता है. हम एक-दूसरे के साथ इस मोमेंट का आनंद लेते हैं और यह एक शानदार एहसास है.”
एजाज पटेल बने ‘प्लेयर ऑफ द मैच’
तीसरे टेस्ट में शानदार गेंदाबाजी करने के लिए एजाज पटेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. पहली पारी में उन्होंंने यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सरफराज खान, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज को आउट किया था. इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने 6 विकेट अपने नाम किए. एजाज ने शुभमन गिल, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत और विराट कोहली का विकेट लिया.