सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज ब्लॉक संसाधन केंद्र में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के साथ परामर्श बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गई और दिव्यांग बच्चों को शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ने के उपायों पर चर्चा हुई।
अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की
खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के निर्देशन में आयोजित
इस कार्यक्रम में विशेष शिक्षक गणेश गौड़ ने बताया कि सरकार दिव्यांग बच्चों के लिए कई योजनाएं चला रही है। इनमें दिव्यांग बालिकाओं को 2,000 रुपये और गंभीर दिव्यांग बच्चों को 6,000 रुपये स्कॉर्ट अलाउंस के रूप में दिए जा रहे हैं। उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को नियमित स्कूल भेजने की अपील की।
अन्य शिक्षकों अंजनी कुमार सिंह, रामकुमार चौधरी और अंशिका श्रीवास्तव ने भी अभिभावकों को योजनाओं का लाभ उठाने और स्कूल भेजने में सहयोग करने को कहा। कार्यक्रम में 60 अभिभावकों ने भाग लिया। इस अवसर पर अनूप रेखा, दुर्गेश कुमार, राजेंद्र, रफीक, मोहम्मद शकील, शिवकुमार, दिनेश, वाजिद अली, मनोज कुमार, शांति देवी सहित कई अभिभावक उपस्थित रहे।