A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे
Trending

क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उपायुक्त ने गुमला प्रखंड स्थित असनी पंचायत अंतर्गत दुन्दरिया ग्रामीणों से मुलाकात की एवं उनके समस्याओं को जाना*

*क्षेत्र भ्रमण के क्रम में उपायुक्त ने गुमला प्रखंड स्थित असनी पंचायत अंतर्गत दुन्दरिया ग्रामीणों से मुलाकात की एवं उनके समस्याओं को जाना*

वंदे भारत न्यूज गुमला।

*गुमला* प्रखंड के असनी पंचायत स्थित दुन्दरिया ग्राम में सोमवार उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान और क्षेत्र में विकास योजनाओं के कार्यान्वयन के उद्देश्य से ग्रामीणों से मुलाकात किया गया। और ग्रामीणों को उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया।*

ग्रामीणों ने उठाई विकास की मांगे, उपायुक्त से मुलाकात करते हुए ग्रामीणों ने सड़क निर्माण, सरना स्थल बनवाने, घर, नहर से सिचाई कराने हेतु सुविधा, स्कूल में बच्चों के खेलने हेतु मैदान, तलाब एवं कुआं की मरम्मती, अखाड़ा की मरम्मती, धुमकुड़ीया भवन बनाने, बिजली, पानी, शिक्षा और जल मीनारों के मरम्मत एवं अन्य समस्या को लेकर आवेदन भी सौंपे। उपायुक्त ने ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए कार्रवाई का आश्वासन दिया।

उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया जाए और उनकी समस्याओं का समाधान शीघ्रता से सुनिश्चित किया जाए। और विभिन्न पेंशन योजनाओं, वृद्धा पेंशन योजना, मईया सम्मान योजना सहित अन्य पेंशन योजनाओं से छुटे हुए व्यक्ति को लाभ दिलाने हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने ग्रामीणों के महिला मंडल को विशेष रूप से लाभ लेने तथा कार्य कर अपने पर निर्भर होने को कहा। जिससे महिला अपने घर चला सके। तथा ग्रामीणों के बच्चों के पाॅलटेक्निक काॅलेज जैसे मे नांमांकन हेतु अच्छे तैयारी करने को कहा गया। ग्रामीणों में विश्वास और आशा का संचार किया है। प्रशासन और समुदाय के बीच सीधा संवाद स्थापित होने से विकास कार्यों को नई गति मिलेगी। इस दौरान उपायुक्त ने कहा कि ग्राम के विकास में सबसे अधिक ग्रामीणों के सहयोग की आवश्यकता होती है , उन्होंने कहा कि चंदाली ग्राम कलेक्टर ऑफिस के सबसे नजदीक में हैं, यह के ग्रामीणों के सहयोग के ग्राम विकास के लिए जिला प्रशासन पूर्ण रूप से तैयार है, किसी भी समस्या के लिए आप तुरंत समाहरणालय भी आ सकते हैं। इसके साथ ही उपायुक्त ने ग्रामीणों से अपने बच्चों को पढ़ाने के प्रति प्रेरित किया। इस दौरान मुख्य रूप से प्रखंड विकास पदाधिकारी गुमला, अंचल अधिकारी गुमला, मुखिया, वार्ड सदस्य सहित अन्य सम्बंधित पदाधिकारी एवं कर्मी तथा ग्रामीणों की उपस्थिति रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!