रोहट_ ग्राम पंचायत कलाली में हुआ एक दिवसीय कैंप का आयोजन
कैंप के दौरान खास तौर से विमुक्त घुमंतू अर्ध घुमंतू जाति के लोगों को पट्टे व मूल दस्तावेज जारी करने का कैंप रखा गया जिसमें सभी जरूरी आधारकार्ड, राशनकार्ड, मूलनिवासी, जातिप्रमाण पत्र भूमिहीन लोगों को निःशुल्क भूमि आमटण हेतु आवेदन करवाया गया।
सरपंच अशोक मेगवाल ने बताया कि कैंप के दौरान पंचायती राज विभाग आर आई ,पटवारी, ग्रामसेवक सहित शिक्षा विभाग से की किशन सिंह राजपुरोहित,कलाली प्रिंसिपल, बीएलओ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजुद रहे कैंप में सर्वाधिक 4कालबेलिया जाती के रामपुरा गांव में रहने वाले भूमिहीन परिवारों को स्थाई रूप से बसाने के लिए पट्टे जारी करने के आवेदन, 7 मूल निवास 11 जाती प्रमाण पत्र दस्तावेजों का आवेदन लिया गया साथ ही आधारकार्ड में करेक्शन करवाने हेतू ग्रामीणों की काफी रुचि रही।
इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के नेता मदन सिंह जागरवाल भी कैंप का जायजा लेने पहुंचे।