अरेराज (पूर्वी चंपारण)
गोविंदगंज थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी समाजसेवी अशोक नाथ तिवारी की माता जी प्रभावती कुंवर निधन बुधवार को सुबह 8:00 बजे हो गया। वह अपने पीछे बेटे बेटियों सहित दर्जनों नाती पोतों का भरा पूरा परिवार छोड़कर गई हैं, उनके निधन के बाद सरेया स्थित उनके निवास स्थान पर सुबह से ही शुभचिंतकों एवं ग्रामीणों का तांता उनके दर्शन के लिए लगा रहा। शाम 4:00 बजे नारायणी तट पर उनका दाह संस्कार किया गया।
2,508 Less than a minute