अंबेडकर नगर
कल रात्रि लगभग 9:00 बजे बदमाश किस्म के लोगों द्वारा अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र रोडवेज पर एक गरीब फल की दुकानदार के ऊपर चार-चार मुकदमे में संलिपित अपराधीयो द्वारा कहां सनी को लेकर मारपीट पर आमादा हो गए आप लोगों को बता दें मारपीट के दरमियान फल व्यवसाय के सर पर ईट से मार कर घायल कर दिया गया जिससे पीडित को गंभीर चोटें आई हैं जिसकी शिकायत पीड़ित अकबरपुर कोतवाली में शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है वह कठोर कार्रवाई की मांग की है यही नहीं विगत चार नवंबर 2024 को इन्हीं अपराधियों द्वारा रोडवेज पर एक पत्रकार के साथ मारपीट की गई थी जिसमें मुकदमा भी पंजीकृत हुआ है मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुलिस प्रशासन द्वारा इन अपराधियों को बार-बार 151 में जमानत देकर इनका हौसला बुलंद कर दिया जाता है जिससे यह आए दिन जनपद मे मारपीट गाली गलौज की सुर्खियों में रहते हैं इन्हीं अपराधियों से रोडवेज से लेकर जनपद के कई इलाके की भोली भाली जनता के दिल व दिमाग में भय उत्पन्न हुआ है यह किसी को भी गाली देने के बाद तुरंत मारपीट करने पर उतर जाते हैं यही नहीं देखते हैं सामने वाले का सर फूटता है या और भी चोटे आती हैं जान जाने का भी खतरा होता है ऐसे में देखना है पुलिस प्रशासन दवारा पीड़ित के शिकायती पत्र पर पुलिस क्या करती है शिकायत करने के बाद इन अपराधियों द्वारा सुलह समझौता करने के लिए जोर दबाव डाला जाता है सुला समझौता न करने की दशा में इनको दोबारा जान से मारने की धमकी दे दी जाती है