जयपुर, 14 दिसंबर। राजधानी जयपुर के वैशाली नगर में लग्जुरियस सैलून और क्लोथिंग ब्रांड स्टोर ‘ग्लिट्ज एंड ग्लैम’ का भव्य उद्घाटन हुआ। इस खास मौके पर बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने रिबन काटकर स्टोर का शुभारंभ किया। अभिनेत्री का स्वागत पूजा राणावत ने बुके देकर किया उद्घाटन समारोह में शहर के प्रतिष्ठित फैशन डिजाइनर्स, पूजा राणावत के पति कवलजीत राणावत और अन्य जानी-मानी हस्तिया मौजूद रही
पूजा जी ने कहा कि जयपुर के फैशन डिज़ाइनर्स को मिलती अंतरराष्ट्रीय पहचान को देखते हुए ‘ग्लिट्ज एंड ग्लैम’ जैसे आधुनिक संसाधनों से लैस सैलून और स्टोर यहां के फैशन प्रेमियों की जरूरतों को पूरा करेगा और फैशन इंडस्ट्री में नया अध्याय जोड़ेगा।
2,503 Less than a minute