नागपुर शहर के राजभवन मे आज रविवार 15 दिसंबर की शाम को महायुति गठबंधन के नवनिर्वाचित विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण कर ली है।महाराष्ट्र के राज्यपाल आदरणीय सीपी राधाकृष्णन जी ने विधायकों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई। आज हुए इस शपथ ग्रहण समारोह मे कुल 39 विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलवाई गई। श्री देवेन्द्र फड़नवीस सरकार के इस मंत्रीमंडल मे विदर्भ से सात विधायकों को मंत्री बनने का अवसर प्राप्त हुआ है। इनमे चार कैबिनेट स्तर के और तीन राज्यमंत्री के रूप मे शपथ ग्रहण लिये है। विदर्भ क्षेत्र से चंद्रशेखर बावनकुले जी, आकाश फुंडकर जी, अशोक उइके जी, संजय राडौड़ जी, ने कैबिनेट मंत्री के रूप मे शपथ ली है। पंकज भोयर जी, इंद्रनील नाइक जी, आशीष जायसवाल जी ने राज्यमंत्री पद की शपथ ली है।
2,501 Less than a minute