पीलीभीत। पीलीभीत माधोटांडा मार्ग पर बनी देवीपुरा गोशाला में गोवंशों के शव ट्रैक्टर से बांधकर खींचने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। हिंदू महासभा के पदाधिकारियों की शिकायत के बाद ग्राम प्रधान के पुत्र और केयर टेकर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। हिंदू महासभा के जिलाध्यक्ष पंडित पंकज शर्मा ने डीएम-एसपी को दिए शिकायती पत्र में बताया कि देवीपुरा गोशाला में लगातार अनियमितताएं सामने आ रही हैं। कुछ समय पूर्व भी जिलाधिकारी को फोटो के माध्यम से वहां की स्थिति से अवगत कराया था। इस पर प्रधान को नोटिस दी गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। शनिवार को गोशाला का एक वीडियो वायरल हुआ। इस वीडियो में मृत गोवंशों को ट्रैक्टर से बांधकर खींचा जा रहा है। पांच गोवंशीय पशुओं को ट्रैक्टर से बांधकर गोशाला से थोड़ी दूर खेत तक ले जाया गया। वीडियो सामने आने पर अधिकारी हरकत में आए हैं।
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी एके सिंह ने बताया कि पशुओं की मौत का कारण पता नहीं चल सका है। ग्राम प्रधान ने विभाग को समय से जानकारी नहीं दी। पशुओं को दफना दिया। जानकारी होती तो पशुओं के शव का पोस्टमार्टम कराया जाता है। सीवीओ के इस जवाब से क्षेत्रीय पशु चिकित्साधिकारी की सक्रियता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। गजरौला थानाध्यक्ष जगदीप मलिक ने बताया कि केयरटेकर जमुना प्रसाद निवासी ग्राम करोड़ और प्रधान के पुत्र शेरसिंह पर केस दर्ज किया गया है।
2,501 Less than a minute