वंदे भारत लाइव टीवीन्यूज़
आज फरीदाबाद सराय ख्वाजा सेंटर पर परम संत श्री राजेंद्र सिह महाराज जी का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ संगत प्रेमियों ने मनाया जिसमें मुख्य उपदेशक श्री श्याम लाल जी ने महाराज जी के शुभ संदेशों को प्रस्तुत किया और अमरेंद्र एंड पार्टी के द्वारा कव्वालियों की प्रस्तुति की गई। सेंटर पर संगत प्रेमियों की बहुत भीड़ दिखाई दी,सेंटर पर लगभग 3500 संगत प्रेमी उपस्थित हुए।जिसमें पलवल, फरीदाबाद ,बल्लभगढ़, मेवात आदि सेंटरों से भी महाराज जी का जन्मदिन मनाने को एकत्र हुए। हरियाणा जॉन कार्डिनेटर श्री श्याम लाल दहिया कर्नल साहब गुड़गांव, बल्लभगढ़ सेंटर के प्रधान, पलवल सेंटर के प्रधान श्री नेत्रपाल सिंह जी अपनी टीम के साथ सराय ख्वाजा सेंटर पर पहुंचे।जिसमें श्री मनवीर जी , श्री परमजीत जी, श्री मालिक साहब जी पलवल से पहुंचे। सराय ख्वाजा सेंटर के प्रधान श्री राजेंद्र यादव जी, सेक्रेट्री श्री रविकांत जी ने बताया कि सराय ख्वाजा का सेंटर सन 2000 से नियमित रूप से चला हुआ है जिसमें बच्चों को अच्छे संस्कार सिखाए जाते है,लड़कियों को सिलाई शिक्षण की भी सुविधा सेंटर पर की गई है। समय समय पर आंखों के कैंप व स्वास्थ्य कैंपों का भी आयोजन किया जाता है। सत्संग के बाद सभी के लिए प्रसाद का वितरण किया गया।