A2Z सभी खबर सभी जिले की

 बंगाल व अन्य राज्यों में स्लीपर सेल बना रहे थे आतंकी 

सर्मिष्ठा नाग-कोलकाता                                                                                                                                                           पश्चिम बंगाल व असम स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के संयुक्त अभियान में बांग्लादेश समेत विभिन्न देशों में जेएमबी समर्थित प्रतिबंधित आतंकी संगठन ””अंसारूल्ला बांग्ला टीम (एबीटी)”” के दो सदस्यों को मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार किया गया था. असम पुलिस एसटीएफ टीम ने ऑपरेशन ””प्रहार”” के तहत अब्बास अली और मिनारुल शेख नामक दोनों संदिग्ध आतंकितों को मुर्शिदाबाद के हरिहरपाड़ा से गिरफ्तार किया था. उनके पास से चार मोबाइल, सिम कार्ड और 16 जीबी का पेन ड्राइव बरामद हुआ है. इनसे पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं. पता चला है कि इस आतंकी संगठन के सक्रिय सदस्यों ने देश के तीन राज्यों पश्चिम बंगाल, असम और केरल में स्लीपर सेल के जरिये संगठन का नया मॉड्यूल बनाने की तैयारी कर रहे थे. दोनों संदिग्ध आतंकी इसके लिए नयी पीढ़ी के युवाओं का ब्रेनवॉश कर अपने संगठन के जोड़ने के साथ स्लीपर सेल को एक्टिव करने का प्रयास कर रहे थे. शुक्रवार को पश्चिम बंगाल पुलिस के सीआइडी मुख्यालय भवानी भवन में एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार ने संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बंगाल एसटीएफ की एक टीम गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ के लिए असम पहुंची है. जल्द इनकी गतिविधियों को लेकर नये खुलासे होने की उम्मीद है. एडीजी (दक्षिण बंगाल) सुप्रतीम सरकार ने यह भी कहा कि असम पुलिस ने दोनों संदिग्ध आतंकियों के पास से मिले चार एनरॉयड मोबाइल फोन, सिम कार्ड व 16 जीबी के पेन ड्राइव को जांच के लिए कब्जे में लिया है. वहीं, बंगाल एसटीएफ की एक टीम असम पहुंच चुकी है. पकड़े गये कुल आठ संदिग्ध आतंकियों से पूछताछ कर नयी जानकारी का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं. श्री सरकार ने बताया कि गुप्त जानकारी के आधार पर असम व बंगाल एसटीएफ ने मुर्शिदाबाद में गुरुवार को ऑपरेशन चलाया था. इसके पहले उन्हें जानकारी मिली थी कि बांग्लादेश से कई आतंकी वहां अशांति फैलाने के बाद भारत में घुस आये हैं. इसके बाद उनकी तलाशी के लिए असम पुलिस ने ऑपरेशन ””प्रहार”” शुरू किया. असम पुलिस की एसटीएफ ने बंगाल, केरल और असम में ऑपरेशन चलाकर कुल आठ संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया. इनसे पूछताछ में तीन राज्यों में स्लीपर सेल एक्टिव करने के लिए कई बैठकें होने की भी जानकारी मिली. यह भी पता चला कि हाल ही में बांग्लादेश में जेल से रिहा हुए प्रतिबंधित आतंकी संगठन एबीटी के प्रमुख जसीमुद्दीन रहमानी के आदेश पर गिरोह के सक्रिय आतंकवादी बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुस आये थे. मुर्शिदाबाद से गिरफ्तार अब्बास अली ने वहां के बारुईपाड़ा इलाके में एक मदरसा खोलकर वहां बच्चों को पढ़ाने की आड़ में स्लीपर सेल एक्टिव करने के लिए कार्य कर रहा था. अब्बास इलाके के छात्रों को अकेला ही पढ़ाता था. वहीं, गिरफ्तार दूसरा आरोपी मिनारुल ट्रैक्टर व अन्य वाहनों की मरम्मत करता था. उनके पास से कई संदिग्ध दस्तावेज बरामद हुए हैं.

Back to top button
error: Content is protected !!