
कोच्चुवेली से कोरबा के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन मे एक अतिरिक्त सामान्य कोच की सुविधा रेलवे के द्वारा दीषजा रही है। ट्रेन क्रमांक- 22648/22647- कोच्चुवेली से कोरबा के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन मे एक सामान्य कोच की सुविधा स्थाई रूप से रेलवे के द्वारा उपलब्ध करवाई जा रही है। यह सुविधा ट्रेन 22648- कोच्चेवेली -कोरबा मे 19 दिसंबर से लगनी शुरू हो गई है। ट्रेन-22647 कोरबा से कोच्चेवेली एक्सप्रेस मे यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए 21 दिसंबर से यह सुविधा मिलेगी। इस अतिरिक्त कोच के साथ ही इस ट्रेन मे सामान्य कोचों की संख्या चार हो जायेगी।