
कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
कटनी जिले के रीठी नगर में लगातार 20 वर्षों से श्री राम जानकी मंदिर प्रांगण के सामने चल आयोजन की संख्या में 21 वां विशाल धार्मिक आयोजन सोमवार को 101 कलशों की भव्य यात्रा व कथा व्यास दीदी अनुप्रिया जी की आगवानी के साथ प्रारंभ हो गया। देखा गया कि नगर के श्रीराम जानकी मंदिर प्रांगण से प्रारंभ हुई कलश यात्रा में पीली रंग की साड़ियों में महिलाएं व बच्चियां मंगलगीत गाते हुए 101 कलश लिए हुईं थीं। वहीं आगे-आगे ढोल-नगाड़े व बैंड बाजे के साथ यदुवंशियों की टोली पारंपरिक दिवाली नृत्य कर रहे थे। इस दौरान नगर की सीताराम संकीर्तन मंडली भी शोभायात्रा में चल रही थी।
हाई स्कूल के सामने स्थित पेट्रोल पंप के सामने वृंदावन से पधारीं कथा व्यास दीदी अनुप्रिया जी की जोरदार आतिशबाजी कर व फूल-मालाएं पहनाकर भव्य आगवानी श्रद्धालुओं द्वारा की गई। इसके बाद नगर में जगह-जगह कलश यात्रा का स्वागत व पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान ढोल-नगाड़े व पटाखों की आवाज से समूचा रीठी नगर गुंजायमान हो उठा। हर तरफ राधे-राधे, जय श्रीकृष्णा के जयघोषों सुनाई दे रहे थे।
कथा की सार्थकता तभी जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें – दीदी अनुप्रिया
प्रथम दिवस कथा का शुभारंभ करते हुए कथावाचक दीदी अनुप्रिया जी
ने कहा कि श्रीमद्भागवत कथा, ऐसी कथा है, जो जीवन के उद्देश्य एवं दिशा को दर्शाती है। इसलिए जहां भी भागवत कथा होती है, इसे सुनने मात्र से वहां का संपूर्ण क्षेत्र दुष्ट प्रवृत्तियों से खत्म होकर सकारात्मक उर्जा से सशक्त हो जाता है। उन्होंने कहा कि कथा की सार्थकता तभी सिद्ध होती है, जब इसे हम अपने जीवन और व्यवहार में धारण करें। श्रीमद्भागवत कथा के श्रावण से जन्म जन्मांतर के विकार नष्ट होकर प्राणी मात्र का लौकिक व आध्यात्मिक विकास होता है। नगर में निकली कलश यात्रा के दौरान थाना प्रभारी राजेंद्र मिश्रा, जय कुमार जैन, जगदीश अग्रवाल, राजेश कंदेले, संतोष पटेल, अनिल कंदेले, सोनेलाल पटेल, मिल्लू लाल चक्रवर्ती, विपिन जैन, रानू जैन, नन्ने अहिरवार, विनोद पटेल, कंछेदी बाबा पटेल, राजकुमार ताम्रकार, नर्मदा सोनी, अज्जू पटेल, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, मुकेश कंदेले, छोटे सिंह, बडडे यादव, विनीत गुप्ता, अनुज दुबे, रघुवीर साहू, भगवान दास साहू, नरेश पांडे, सुमेर पटेल, आशीष राय, सुरेंद्र साहू, जुगल किशोर बर्मन, शुभम पटेल, कृष्ण बर्मन, देबू बर्मन, महेंद्र पटेल, पप्पू पटेल सहित बड़ी संख्या में लोगों की उपस्थिति रही।