
आज दिनांक १५ मार्च २०२५ को बहुजन समाज पार्टी जनपद-बांदा के तत्वाधान में सामाजिक क्रांति के महानायक, पिछड़ों, शोषितों, वंचितों के मसीहा, बामसेफ, डी एस फोर एवं बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक मान्यवर कांशीराम जी का ९१ वां जन्मदिवस समारोह विचार संगोष्ठी के रूप में स्थान – कौशिल्या मैरिज गार्डन, अतर्रा रोड बांदा में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री लालाराम अहिरवार जी -मुख्य मंडल प्रभारी चित्रकूटधाम मंडल रहे एवं अध्यक्षता जिलाध्यक्ष- बांदा श्री रामसेवक प्रजापति ने की। कार्यक्रम में मान्यवर श्री कांशीराम साहब के हजारों समर्थकों, अनुयायियों एवं पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों, शुभचिंतक साथियों ने अपने मसीहा को पुष्पांजलि कर श्रद्धासुमन अर्पित किए एवं उनके जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए उनके विचारों को आगे बढ़ाने, समाज को एकजुट कर सामाजिक चेतना लाते हुए पिछड़ों, शोषितों, अल्पसंख्यकों को राजनैतिक सत्ता तक पहुंचाने हेतु बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनाकर साहब के दिए “जिसकी जितनी संख्या भरी, उसकी उतनी हिस्सेदारी” का नारा चरितार्थ करने का प्रण लिया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री संतोष वर्मा जी, श्री कपिल देव जी, श्री लल्लू निषाद जी, श्री गणेश द्विवेदी जी, श्री शिवकरण दिनकर जी, राकेश राजपूत जी, श्री अनिरुद्ध वर्मा जी, श्री दिलीप सिंह तोमर जी, श्री गुलाब सिंह वर्मा जी, डॉ. शिवनारायण वर्मा जी, रावेंद्र मौर्या , विजयबहादुर वर्मा, मलखे श्रीवास , श्री जनार्दन वर्मा, श्री आशुतोष भास्कर, श्री संजीव राजपूत, श्री सभाजीत वर्मा, सतेंद्र वर्मा, दीपक वर्मा, पुनीत प्रजापति, सुल्तान प्रजापति, कुंजबिहारी प्रजापति, मूलचंद्र यादव, कृष्णा प्रजापति, शिवबरन वर्मा आदि उपस्थित रहे। इससे पूर्व प्रातः जिलाध्यक्ष श्री रामसेवक प्रजापति जी की अगुवाई में जिला यूनिट बांदा श्री लल्लूप्रसाद निषाद जी, श्री विजयबहादुर वर्मा जी, आशुतोष भास्कर, सुल्तान प्रजापति, डी.डी.पंडा जी, संजय सोनकर जी, मायाराम जी, अरविंद वर्मा, दीपक वर्मा, विमल वर्मा आदि ने अंबेडकर पार्क बांदा एवं कांशीराम पार्क नरैनी रोड बांदा में बाबा साहब एवं मा. कांशीराम साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित श्रद्धासुमन अर्पित किए।
पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश पत्रकार मंडल मीडिया प्रभारी आगरा उत्तर प्रदेश 9756737560 = 9458875422