प्रेस विज्ञप्ति
दिनाँक-09.01.2025
परिक्षेत्रीय कार्यालय जनपद बस्ती
◆डीआजी बस्ती द्वारा एसपी सिद्धार्थनगर, एस0एस0बी0 , कस्टम आदि के अधिकारियों के साथ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के परिसर में की गयी गोष्ठी ।
◆मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, नशीली दवाओं/अवैध शराब आदि की तस्करी की रोकथाम हेतु संबंधित को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश ।
◆डीआईजी बस्ती, पुलिस अधीक्षक कमाण्डेन्ट एस0एस0बी की उपस्थिति में थाना कपिलवस्तु पर आपरेशन कवच के अन्तर्गत भारत-नेपाल बॉर्डर के ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समिति” के अध्यक्ष/सचिव/सदस्यों के साथ की गयी गोष्ठी ।
1. आज दिनांक 09.01.2025 को श्री दिनेश कुमार पी, पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा डाँ अभिषेक महाजन, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के साथ सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के परिसर में एस.एस.बी.,आईबी, कस्टम विभाग के आधिकारियों के साथ गोष्ठी कर मानव तस्करी, संदिग्ध व्यक्तियों, नशीली दवाओं/अवैध शराब आदि की तस्करी व सीमा पर संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम हेतु सतर्कता बरतने हेतु संबंधित को निर्देशित किया गया ।
2. तत्पश्चात महोदय द्वारा थाना कपिलवस्तु पर शासन की मंशा के अनुरूप “आपरेशन कवच” के तहत भारत -नेपाल सीमा क्षेत्र से 10 किलोमीटर के अन्दर आने वाले ग्रामीणों को सीमा सुरक्षा से जोड़ने हेतु ग्रामों में गठित “ग्राम सुरक्षा समिति” के अध्यक्ष/सचिव/ सदस्यों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर उनके कर्तव्य व दायित्वों का बोध कराकर जागरूक कराया गया।
3.बीट आरक्षी क्षेत्र में भ्रमण कर सतर्क दृष्टि रखें तथा आवांछनीय गतिविधियों की रोकथाम के संबंध में तत्काल कार्यवाही करे ।
4. मानव तस्करी, नशीली दवाओं/अवैध शराब, अवैध तरीके से वस्तुओं/सामानो के आयात-निर्यात आदि अन्य अपराधों के संबंध में सूचनाओं से अविलंब अवगत कराया जाये ।
5. कोई अपरिचित व्यक्ति जो काफी समय से गांव में रह रहा ,जिसकी गतिविधियां संदिग्ध हों व ऐसे व्यक्ति जो देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त हो के बारे में तत्काल हल्का प्रभारी, बीपीओ के साथ ही साथ थाना प्रभारी को अविलंब अवगत कराने तथा गांव के अन्य लोगों को भी जागरुक करने हेतु प्रेरित किया गया ।
6. अन्तर्राष्ट्रीय सीमा से जुड़ने वाले सड़क मार्गों पर आपरेश त्रिनेत्र के तहत ज्यादा से ज्यादा सी.सी.टी.वी. कैमरे प्रतिष्ठापित कराए जाने हेतु प्रेरित किया गया ।
7. महोदय द्वारा ग्राम प्रहरीगण को कम्बल वितरित कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।
8. वर्तमान समय में प्रचलित महाकुंभ के दृष्टिगत जागरुक रहकर समस्त कार्य किया जाये ।
इस दौरान सिद्धार्थ, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर, अरुणकान्त सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, एस0एस0बी0 के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।
कार्यालय पुलिस उपमहानिरीक्षक
बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती ।