A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

तेंदुरा ग्राम प्रधान एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार को अपराधियो ने घर में घुसकर मारी गोली हालत गंभीर

तेंदुरा ग्राम प्रधान एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार को अपराधियो ने घर में घुसकर मारी गोली हालत गंभीर

तेंदुरा ग्राम प्रधान एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार को अपराधियो ने घर में घुसकर मारी गोली हालत गंभीर

सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक ट्रामा सेंटर ने रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज किया रेफर बांदा अपराधियों ने घर में घुस कर पत्रकार को मारी गोली गंभीर हालत में परिजन ट्रामा सेंटर बांदा लेकर पहुंचे प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज को किया रिफर। पूरा मामला बिसंण्डा थाना क्षेत्र के ग्राम तेंदुरा का है जहाँ के मौजूदा प्रधान एवं पीटीआई समाचार एजेंसी के बुंदेलखंड संवाददाता रामलाल जयन पुत्र विदुवा हमेशा की तरह अपने निज निवास पर बैठे हुए थे कि ग्राम के ही संदीप तोमर आते है उसके बाद कुलदीप फिर राघव जिन्हें घर से जाने को कहा जाता है कि कोई कुछ समझ पाता उसके पहले राघव सिंह ने फायर कर दिया जो पत्रकार के बाएँ हाथ में लगी इसके बाद कुलदीप ने फायर झोक दिया जो सीने के नीचे पेट में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों वहाँ से फरार हो गये। जयन जी के बडे पुत्र विकल्प ने बताया कि हमने घटना की सूचना थाना बिसंण्डा को दी किंतु डेढ घंटे बितीत हो जाने के बाद भी मौके पर पुलिस नही पहुची तब हम घायल अवस्था में अपने पिता जी को लेकर थाना पहुंचे फिर भी थाना प्रभारी बाहर नहीं निकले इसके बाद हम हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर बांदा पहुंचे जहां डाक्टर प्रदीप गुप्ता ने प्राथमिक उपचार किया और बताया कि गोली फसी हुई है आप इन्हें रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज ले जाएं। वहीं घायल पत्रकार एवं वर्तमान ग्राम प्रधान तेंदुरा रामलाल जयन ने बताया कि उनकी किसी से कोई पैतृक दुश्मनी नहीं है राघव सिंह एक अराजक मवाली किस्म का व्यक्ति हैं इसने मेरे ऊपर पहले भी 12 बार हमला कर चुका है जिसकी लिखित शिकायत थाना बिसंण्डा सहित आईजीआरएस में की किंतु हर बार फर्जी रिपोर्ट लगा अभियुक्त को खुला छोड़ दिया जाता रहा है जिसकी परिणित यह घटना है आज की घटना मेरी हत्या करने के इरादे से की गई है चूंकि मै एससी विरादरी से हूँ यह घटना मुझे अपाहिज करने व मेरी हत्या करने के इरादे से की गई है फिर हाल पीड़ित का इलाज रानी दुर्गावती मेडिकल कॉलेज के बजाय अवनीपरिध हास्पिटल मे चल रहा है। दूसरी तरफ पत्रकार के ऊपर हुए इस हमले से जनपद के समस्त पत्रकारों में अक्रोश व्याप्त है। सभी पत्रकार हमलावरों की शीघ्र गिरफ्तार करने एवं दोषी पुलिस कर्मियों के विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की मांग की है।

Back to top button
error: Content is protected !!