लोकेसन-कांकेर/ पखांजुर
सम्बददाता-विजय माजूमदर —परोलकोट क्षेत्र के पि.वी 26मायापुर में विशाल निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन
ग्रामपंचायत मायापुर 26 में पंचायत प्रतिनिधि चित्तरंजन मंडल,दीपांकरसंमदर,किशोर मंडल के अगुवाई सीमावर्ती महाराष्ट्र के दस सदस्यीय प्रसिद्ध डॉक्टरों की टीम के द्वारा बृहद निशुल्क स्वस्थ शिविर का आयोजन किया गया। क्षेत्र के दूर दराज के मरीजों के द्वारा उक्त शिविर का भरपूर लाभ लिया गया।विशेषज्ञ डॉक्टर, डॉ अनंत कुंभारे MBBS dmre , डॉ यशवन दुर्गे MBBS जनरल सर्जन, डॉ रूपाली पाटिल MBBS dgo स्त्री रोग, डॉ रोहण कुंभारे MBBS d ortho अस्थिरोग, डॉ निखिल चव्हाण MBBS MD बालरोग, डॉ राकेश चाहंदे m.b.b.s m.d madicin, डॉ अद्व्या अप्पलवर,m.b.b.s,d.n.d,optho नेत्ररोग, डॉ अंकिता अप्पलवर, MBBS,m.d.optho नेत्ररोग, डॉ साई खरे,m.d.s. दंत रोग। डॉ खुशबू दुर्गे, MBBS ms स्त्री रोग।जैसे विख्यात डॉक्टरों की टीम ने अपनी सेवाएं दी है।
बाइट–चिकित्सा शिविर में थर्ड जेंडर मनीषा किन्नर का योगदान अतुलनीय रहा,उनका समाज और निशक्त लोगो के प्रति प्रेम समर्पण,हमेशा चर्चा का रहा है,
2,505 Less than a minute