A2Z सभी खबर सभी जिले कीआगरताज़ा खबरमध्यप्रदेशसुसनेर

विधायक ट्रॉफी में हुई कॉमेडियन छोटू दादा की एंट्री

खिलाड़ियों और दर्शकों का किया उत्साहवर्धन

वंदे भारत न्यूज सुसनेर। सुसनेर के बड़ा जिन परिसर में चल रहे विधायक ट्रॉफी के तीसरे दिन ग्राउंड पर कॉमेडियन छोटू दादा की एंट्री हुई कॉमेडी मंच पर छोटू दादा ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुवे माइक ले कर कहा कि विधायक भेरूसिंह परिहार बापू द्वारा जो टूर्नामेंट करवाया जा रहा है वो कबीले तारीफ है हर किसी को क्रिकेट या अन्य खेल खेलना चाहिए और अपनी किस्मत आजमाना चाहिए पता नहीं किसकी किस्मत चमक जाए और आगे निकल जाए बच्चों के माता पिता को भी अपने बच्चों को खेल कूद से रोकना नहीं चाहिए बल्कि उनका उत्साह बढ़ाना चाहिए साथ ही छोटू दादा ने दर्शकों का भी मंच से उत्साहवर्धन किया कॉमेडियन छोटू दादा को देखने के लिए कॉमेडी परिसर में अच्छी खासी लोगों की भीड़ जमा हो गई।

विधायक से की छोटू दादा ने वीडियो कॉल पर बात 

 

ग्राउंड में पहुंच कर कॉमेडियन छोटू दादा ने दूरभाष के माध्यम से विधायक भेरूसिंह बापू को वीडियो कॉल के जरिए टूर्नामेंट ट्राफी कराए जाने के लिए धन्यवाद दिया और हाल चाल जाने।

 

टूर्नामेंट ट्राफी के तीसरे दिन आगर ओर गोंदलमव, भंडावत, बोरखेडी कानड़ का मैच हुआ जिसमें आगर टीम विजय रही

टूर्नामेंट के संयोजक के रूप में यशपाल सिंह परमार, मनोहर सिंह सिसोदिया, शोहेब लाला गैलाना, प्रेरित सिंह राजपूत द्वारा प्रतिदिन ग्राउंड और खिलाड़ियों  की व्यवस्थाओं को देखा जा रहा है।

वंदे भारत न्यूज से संवाददाता दीपक राठौर की रिपोर्ट,,

7415389901

DEEPAK Rathore

हमारी खबर आपका विश्वास
Back to top button
error: Content is protected !!