सिद्धार्थनगर में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लोटन पुलिस और एसएसबी की टीम ने धरमौली नहर पुल के पास से एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से प्रतिबंधित नशीली दवा स्पास प्रॉक्स के 15,840 कैप्सूल बरामद किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 1,32,660 रुपए आंकी गई है।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान महराजगंज जिले के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के खड़खोड़ा निवासी नीरज सिंह के रूप में हुई है। वह अपने पास दो गत्तों में कुल 66 पैकेट में 660 रैपर रखे हुए था, जिसमें प्रत्येक रैपर में 24 कैप्सूल थे। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त प्लैटिना मोटरसाइकिल (नंबर UP56AW 6738) भी बरामद की है।
यह कार्रवाई एसपी डॉ. अभिषेक महाजन के निर्देश पर चल रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। एएसपी सिद्धार्थ के मार्गदर्शन और सीओ सदर अरुणकांत सिंह के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी राजेश कुमार गुप्ता के नेतृत्व में यह सफल कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 के तहत मुकदमा दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश किया है।
इस कार्रवाई में एसएसबी के निरीक्षक संदीप कुमार सिंह सहित थाना लोटन के उप-निरीक्षक अनिरुद्ध सिंह, दिवाकर प्रसाद और हेड कांस्टेबल शैलेंद्र यादव के साथ एसएसबी के जवान टीम शामिल थे।