विद्युत संविदा कर्मचारियों ने किया विरोध प्रदर्शन, 6 फरवरी को लखनऊ में सत्याग्रह की चेतावनी
बदायूं। विद्युत वितरण खंड प्रथम और द्वितीय बदायूं के सैकड़ों आउटसोर्स विद्युत कर्मचारियों ने बुधवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन निविदा/संविदा कर्मचारी संघ के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर आयोजित इस सभा में कर्मचारियों ने प्रदेश सरकार और मध्यांचल ऊर्जा प्रबंधन से हटाए गए 84 संविदा कर्मचारियों की बहाली की मांग की।जिला महामंत्री जापान सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मध्यांचल ऊर्जा प्रबंधन बिना किसी पूर्व सूचना के कर्मचारियों को कार्यमुक्त कर रहा है, जिसे किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सभी कर्मचारियों को दोबारा कार्य पर नहीं रखा गया तो बड़े आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।जिला उपाध्यक्ष विपिन कुमार ने कहा कि अचानक कर्मचारियों को हटाना न केवल अन्यायपूर्ण है बल्कि इससे दुर्घटनाओं की आशंका भी बढ़ेगी, क्योंकि स्टाफ की कमी से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था प्रभावित होगी। उन्होंने सरकार से अपील की कि सभी पुराने कर्मचारियों को पुनः बहाल किया जाए।विरोध प्रदर्शन के अंत में मुख्यमंत्री एवं प्रबंध निदेशक, शक्ति भवन, लखनऊ के नाम एक ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारियों को सौंपा गया। इस दौरान विरोध सभा में जापान सिंह, विपिन कुमार, मुसब्बिर अली सिद्दीकी, अवध पटेल, प्रमोद मिश्रा, सुरेश चंद्र पाल, श्री कृष्णा, टीटू पटेल, विवेक शर्मा (क्रांतिकारी लोक अधिकार संगठन) और जनहित सत्याग्रह मोर्चा के डॉ. सतीश सहित सैकड़ों कर्मचारी मौजूद रहे।
कर्मचारियों ने ऐलान किया कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो 6 फरवरी को लखनऊ स्थित एमडी कार्यालय पर सत्याग्रह कि
या जाएगा।