उत्तर प्रदेशबस्ती

बिजली विभाग का अजब कारनामा, गरीब परिवार को भेजा 7.33 करोड़ का बिल

बिजली विभाग का अजब कारनामा, गरीब परिवार को भेजा 7.33 करोड़ का बिल 

बस्ती। जनपद के हरैया उपकेंद्र के केशवपुर फीडर के रमया गांव के मोलहु की हालत तब ख़राब हो गई जब बिजली विभाग के कर्मचारियों ने उन्हें सात करोड़ 33 लाख का बिजली बिल थमा दिया ,7 करोड़ 33 लाख का बिजली का बिल देख मोलहु और परिवार के होश उड़ गए।

 पीड़ित ने बताया कि दो दिन पहले बिजली विभाग के कुछ कर्मचारी मेरे घर पर आए और उन्होंने मुझे क़रीब सात करोड़ 33 लाख का बिजली का बिल थमा दिया जिसे देख मेरी तबीयत खराब हो गई साथ पीड़ित उपभोक्ता ने बताया कि इतनी मेरी प्रॉपर्टी नहीं जितना इन्होंने मुझे बिल दिया मैं गरीब आदमी इतना बिल कैसे जमा करूंगा ।

वही इस मामले पर जब अधिशासी अभियंता हरैया से फोन पर बात किया तो उन्होंने बताया कि यह सिस्टम की गड़बड़ी जल्द से जल्द इसे ठीक करा दिया जाएगा। वही मुख्य अधिशासी अभियंता बस्ती ने इस पूरे मामले पर कुछ कहने से मना कर दिया है

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!