
मुरादाबाद के लाकड़ी में जमीन घोटाले के राज परत दरपरत उजागर हो रहे हैं। फरजी गाटा संख्या डालकर ब़पैमाने पर यहां सरकारी लैंड को कब्जाया गया है। जमीनके घोटालेबाजों ने ऐसी तिकड़म भिड़ाई कि लाकड़ी कारकबा उसके कुल रकबे का 5 गुना से भी अधिक होगया। इस घोटाले के लिए यहां कई गुना नए गाटा संख्यातैयार किए गए। मामला उजागर होने के बाद डीएमअनुज सिंह ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं।तहसील और प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि जमीनके इस खेल में कई बड़े और नामी निर्यातक शामिल हैं।ढाई सौ से ज्यादा गाटे एक ही एक्सपोर्ट फैमिली के नामपर हैं। तहसील प्रशासन को शुरुआती पड़ताल में पताचला कि बड़े पैमाने पर लाकड़ी में तैयार किए गए फर्जीगाटा नंबरों से नदी, रेत, सीलिंग और दूसरी सरकारीकैटेगरी की जमीन को कब्जा किया गया है। इस जमीनको कब्जाने में शहर के कई नामचीन निर्यातक भीशामिल हैं। तहसील प्रशासन के सूत्रों का कहना है कि इस मामलेमें डीएम ने कड़ा रुख अख्तियार किया है। डीएम ने इसमामले में रविवार को विस्तृत जांच के आदेश दिए हैं।सूत्रों का कहना है कि इस मामले में जल्द संबंधित लोगोंके खिलाफ प्रशासन की ओर से प्राथमिकी दर्ज करानेऔर अन्य विधिक कार्रवाई करने की तैयारी चल रही है।
जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। तहसील के सूत्रोंका कहना है कि लाकड़ी का कुल रकबा उसके मूलरकबे से करीब 5 गुना ज्यादा मिला है। इसके अलावायहां गाटा संख्या ऑरेजनल गाटा नंबर से करीब 8 गुनाहैं। एक की गाटा नंबर को कई-कई बार रिपीट कियागया है। उन्हें अलग दर्शानि के लिए कहीं डॉट लगा दियागया तो कहीं डबल डॉट।