
शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के शाहपुर कस्बे में विधायक लालाराम बेरवा की फोटो पर सार्वजनिक रूप से जीवत ही श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फोटो पर जूते मारे एवं फोटो पर जूते की माला पहनाई जानकारी के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र को जिला समाप्त करने के पश्चात लगभग 40 दिन से संघर्ष समिति के तत्वावधान में जन आंदोलन के लगातार चलने के पश्चात सरकार एवं विधायक को जिम्मेदार मानते हुए रविवार देर शाम रात्रि को बालाजी की छतरी से मशाल एवं मोमबत्ती जलाकर सामूहिक रूप से रैली निकाली गई सरकार एवं विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी कीजिसमें सैकड़ो कस्बे वासी शामिल हुए एवं त्रिमूर्ति चौराहा पहुंचकर विधायक के विरोध में आक्रोशीत होकर विधायक के फोटो के समक्ष गुलाब की पंखुड़ियां से जीवित ही श्रद्धांजलि अर्पित की फोटो पर जूते चप्पल की माला पहनाई गई एवं आक्रोशित जनता ने फोटो पर जूते चप्पल मार कर अपनी भडास निकाली एवं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुये