A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेभीलवाड़ा

आक्रोशित जनता ने विधायक की फोटो पर जूते मारे चप्पल की माला और जीवित श्रद्धांजलि अर्पित की

शाहपुरा शाहपुरा जिला उपखंड मुख्यालय के शाहपुर कस्बे में विधायक लालाराम बेरवा की फोटो पर सार्वजनिक रूप से जीवत ही श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए फोटो पर जूते मारे एवं फोटो पर जूते की माला पहनाई जानकारी के अनुसार शाहपुरा क्षेत्र को जिला समाप्त करने के पश्चात लगभग 40 दिन से संघर्ष समिति के तत्वावधान में जन आंदोलन के लगातार चलने के पश्चात सरकार एवं विधायक को जिम्मेदार मानते हुए रविवार देर शाम रात्रि को बालाजी की छतरी से मशाल एवं मोमबत्ती जलाकर सामूहिक रूप से रैली निकाली गई सरकार एवं विधायक के विरोध में जमकर नारेबाजी कीजिसमें सैकड़ो कस्बे वासी शामिल हुए एवं त्रिमूर्ति चौराहा पहुंचकर विधायक के विरोध में आक्रोशीत होकर विधायक के फोटो के समक्ष गुलाब की पंखुड़ियां से जीवित ही श्रद्धांजलि अर्पित की फोटो पर जूते चप्पल की माला पहनाई गई एवं आक्रोशित जनता ने फोटो पर जूते चप्पल मार कर अपनी भडास निकाली एवं सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुये

Back to top button
error: Content is protected !!