
लोकेशन: बदायूं
दिनांक: 10/02/2024
रिपोर्ट

: भूदेव प्रसाद
बदायूं में गुंडो के हौसले बुलंद
बदायूं: कुवरगॉव क्षेत्र में आने वाले गांव दुगरैया में बीते दिनांक 09/02/2025 की रात बिसौली के ग्राम भानपुर से दुगरैया निवासी मुंशीलाल पुत्र ख्यालीराम के यहाँ बेटी की वारात आई थी जिसमें कुछ उपद्रवी प्रकार के बाराति टिंकु पुत्र रूपराम, नन्ने पुत्र दुर्गपाल, प्रमोद पुत्र सुरेन्द्र, धीरन्द्र पुत्र नारायन, विशाल पुत्र महेन्द्रपाल, मेनू पुत्र जगदीश आदि निवासी ग्राम भानपुर थाना बिसौली ने शराब पीकर ग्राम दुगरैया के अभय पुत्र मुनेन्द्र सिंह के साथ मारपीट कर रहे थे।
तभी दुगरैया निवासी सोमवीर पुत्र फुलसिंह मोके पर बचाने पहुंचे इन्होंने इनके साथ भी मारपीट की और अपनी ईको गाडी में बैठ कर सोमवीर को मौके से रोड पर लगभग 2 किलोमीटर तक घसीटते हुए ले गये जिसमें सोमवीर को मरा हुआ जानकर रोड पर फेंक कर भाग गए।
- जिसमें सोमवीर की हालत नाजुक बनी हुई है और जिला अस्पताल बदायूं रेफर किया गया है।