A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकोटाराजस्थान

श्री महाकालेश्वर सेवा समिति द्वारा 17 वां सर्वजातीय निशुल्क 11 कन्याओं का विवाह सम्मेलन व जागरण और भण्डारे का आयोजन 26 को

कोटा /श्री महाकालेश्वर सेवा समितिद्वारा हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के अवसर पर विभिन्न धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। समितिद्वारा 17 वां सर्वजातीय निशुल्क 11 कन्याओं का विवाह सम्मेलन व जागरण और भण्डारे का आयोजन

किया जाएगा। इन कार्यक्रमों का लाभअधिक से अधिक धर्मप्रेमी लेंगे और अपनी सहभागिता निभाएंगे। कार्यक्रमों के पोस्टर का विमोचन मंगलवार को श्री महाकालेश्वर महादेव मंदिर परिसर जोगी पाड़ा श्रीपुरा में किया गया।

संचालक भरत शाक्यवाल ने बताया कि दो दिवसीय कार्यक्रमों के तहत 25 फरवरी को प्रातः 10 बजे महारुद्राभिषेक होगा, रात्रि बजे से जागरण का आयोजन किया जाएगा, जिसमें लोग भालेनाथ के भजनों की रसधार के मध्यम आनंद की अनुभूति करेंगे।

 

समिति संरक्षक हुकुम चंद सोनी, अध्यक्ष सत्य नारायण ने बताया कि

26 फरवरी को सुबह 10 बजे से वर वधुओं की बिंदोरी निकाली जाएगी, शादी समारोह के कार्यक्रम विधि

विधान से होंगे और पाणिग्रहण संस्कार होगा जिसमें निशुल्क विवाह के तहत 11 कन्याओं का विवाह सम्पन्न कराया जाएगा। जन सहयोग से सभी कन्याओं को ग्रहस्थी का सामन भी दिया जाएगा। दोपहर 2 से सायं 6 बजे तक आम भण्डारे का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करेंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!