नगर परिषद शाहपुर में प्रशासन कि नाकामी काहे या स्थानीय नेताओं को गंदी राजनीति कहे शाहपुर नगर परिषद में गरीबी रेखा कार्ड धारी पती से अलग रह रही एक बेटे कि मांजो खुद अपने बेटे परवरिश कर रही उसे मध्यप्रदेश सरकार कि लाडली बहना योजना का लाभ नहीं मिल रहा शाहपुर में ऐसी बहुत सी महिलाएं हे जिन पर प्रशासन का कोई ध्यान नहीं महिला बाल विकास विभाग भी नहीं दे रही कोई ध्यान जिससे छुब्ध होकर महिला ने मामले कि सी एम् हेल्पलाइन में शिकायत कि है ओर जरूरत पड़ी तो आर टी आई लगाकर अपात्र महिलाओं कि जानकारी भी निकाली जाएगी कैसे कुछ महिलाएं अपात्र होने के बाद भी लाडली बहना योजना का लाभ ले रही है ओर सरकार को गुमराह कर रही है