हरदोई – संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने पकड़ा लकड़ी कटान, -एसडीएम ने चौरासी कोसी परिक्रमा के निरीक्षण के दौरान पकड़ा कटान,
, -एसडीएम ने चौरासी कोसी परिक्रमा के निरीक्षण के दौरान पकड़ा कटान, -एसडीएम को आता देखकर भागे ठेकेदार सहित लकड़ी काटने वाले लोग, -मौके से लकड़ी लदे 2 ट्रैक्टर ट्राली, पेड़ छिलने वाली मशीन सहित अन्य समान बरामद, -बेनीगंज कोतवाली के उमरारी गांव निवासी कमलेश के आम के बाग में हो रहा कटान, -वन विभाग ने कमलेश को दी थी फलहीन व रोगग्रस्त कलमी 30 पेड़ काटने की अनुमति, -मौके पर अनुमति से अधिक काटे जा रहे थे फलदार देशी आम के हरे पेड़, -एसडीएम ने ट्रैक्टर ट्राली सहित अन्य समान को तहसील परिसर में कराया खड़ा