![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/01/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif३३.gif)
आज दिनांक 13 फरवरी 2025 को प्रातः 11 बजे श्री नाहर सिंह डागर के हीरो होंडा एजेंसी वाले आवास पर गायत्री परिवार कठूमर की एक आवश्यक मीटिंग आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता गायत्री परिवार के वरिष्ठ परिजन श्री श्यामसुंदर शर्मा जी ने की ।शक्तिपीठ अलवर से पधारे श्री मोहनलाल शर्मा और चौधरी चरणसिंह द्वारा ज्योति कलश रथ यात्रा के रूट चार्ट के बारे में तथा आवश्यक व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से बताया।
4 मार्च से 8 मार्च तक 5 दिवसीय रथ यात्रा मार्ग वाले प्रत्येक गांव में व्यवस्था की जिम्मेदारी अलग अलग परिजनों को सौंपी गई।
पांच परिजन मोटर साइकिल से रथ यात्रा के साथ चलेंगे।
कठूमर कस्बे में ज्योति कलश रथ की शोभायात्रा की जम्मेदारी श्री अनिल खंडेलवाल व एडवोकेट ओमवीर सिंह जी को सौंपी गई।
आज की बैठक में तहसील प्रभारी श्री भगवानसिंह डागर, श्री नाहर सिंह डागर, श्री भूमिदत्त शर्मा,श्री समुंद्रसिंह, श्री फूलसिंह,श्री मेवाराम, श्री बदनसिंह श्री टुंडाराम शर्मा, एडवोकेट श्रीओमवीर सिंह, श्री उदयराम जी , कुमारी विनायका सहित कई परिजन उपस्थित रहे।
सभी परिजनों को अपनी अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई।