![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250213-WA0022.jpg)
*मकान खाली न करने पर देवर द्वारा भाभी की कुल्हाड़ी से काट कर निर्मम हत्या*
रामपुरा ,जालौन। पति द्वारा विक्रय किया हुआ मकान खाली न करने की जिद पर अड़ी महिला की देवर ने कुल्हाड़ी से कटकर निर्मम हत्या कर दी है।
रामपुर थाना अंतर्गत ग्राम फतेहपुरा कला निवासी राम श्री पत्नी संतोष कोरी उम्र लगभग 45 वर्ष की उसके देवर शिवकुमार पुत्र रामशंकर कोरी निवासी फतेहपुरा कला ने कुल्हाड़ी से कटकर निर्मम हत्या कर दी है। विवरण के अनुसार रामश्री पत्नी संतोष कोरी के पहले पति (निवासी देवनपुरवा थाना कुठौंद) से तीन संताने पुत्र कृष्णा लगभग 16 वर्ष, दो पुत्रियां भूमि उम्र 11 वर्ष, रीना उम्र 7 वर्ष है। गत लगभग 6 वर्ष पूर्व रामश्री देवनपुरवा निवासी अपने पहले पति को छोड़कर कोंच क्षेत्र के ग्राम भेंढ़ निवासी एक व्यक्ति के संपर्क में आई उसके माध्यम से राम श्री का दूसरा विवाह संतोष पुत्र राम शंकर निवासी फतेहपुरा कला थाना रामपुरा के साथ हुआ। विवाह के कुछ समय बाद अपने दूसरे पति संतोष से राम श्री को नमन नामक पुत्र पैदा हुआ जिसकी वर्तमान में आयु लगभग 4 वर्ष है। अपनी चारों संतानों व पति संतोष के साथ राम श्री आराम से जीवन यापन कर रही थी लेकिन संतोष के अन्य चार भाई कमलेश मिथिलेश जगदीश व शिवकुमार को शायद यह महिला रामश्री रास नहीं आ रही था और सब मिलकर उसे अपने घर से बाहर निकालना चाह रहे थे। चार बच्चों के भरण पोषण के प्रति उत्तरदाई संतोष ने अपने हिस्से का मकान कानपुर में रहने वाले भाई मिथिलेश के नाम कर दिया। इसके बाद से ही रामश्री पर मकान खाली करने का दबाव बनाया जाने लगा लेकिन महिला रामश्री ने अपने चार बच्चों का वास्ता देकर अपने पति के हिस्से का मकान खाली न करने से मना कर दिया इस पर कई बार विवाद हुआ तब महिला ने आईजीआरएस /मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर कॉल करके सहायता व सुरक्षा मांगी। मामला रामपुरा थाना पुलिस तक कई बार पहुंचा तो पुलिस में न्यायालय के आदेश के बगैर मकान संबंधी विवाद में अधिक हस्तक्षेप ना करने की बात कह कर किसी भी पक्ष को कानून हाथ में ना लेने की हिदायत दी । तमाम तिकड़में लगाने की बावजूद रामश्री महिला को घर से ना हटा पाने से झल्लाए पांचो भाइयों में सबसे छोटे शिवकुमार ने महिला से मकान खाली करने के लिए अपना अस्थाई निवास शहर वृंदावन को त्याग कर अपने गांव फतेहपुरा कला आ गया और कभी उरई कभी गांव में रहने लगा । मृतका राम श्री का पति संतोष गत एक जनवरी को अपनी पत्नी व बच्चों को अकेला छोड़ किसी अज्ञात स्थान पर चला गया। 12 फरवरी बुधवार की शाम समय लगभग साढ़े छः बजे राम श्री अपने पशुओं के लिए घास चारा लेकर खेतों से घर वापस आ रही थी तभी ऊमरी माइनर के पास कुल्हाड़ी से गर्दन पर प्रहार कर उसकी निर्मम हत्या कर दी गई । उक्त संदर्भ में मृतका राम श्री के 16 वर्षीय ज्येष्ठ पुत्र कृष्णा ने बताया कि मेरी मां की हत्या चाचा अशोक कुमार पुत्र रामशंकर ने कुल्हाड़ी से काटकर कर दी है । कृष्णा का आरोप है कि उसकी मां की हत्या में उसके चाचा शिव कुमार को उनके अन्य भाइयों का भी सहयोग प्राप्त है। हत्या का कारण पूछे जाने पर पिता संतोष द्वारा विक्रय किया हुआ मकान खाली न करना बताया । कृष्ण ने आरोप लगाया कि मेरे पिता संतोष व उनके अन्य भाइयों की सहमति से योजना बनाकर शिवकुमार ने वृंदावन से आकर मेरी मां की हत्या कर दी है । घटना के बाद हत्या आरोपी शिवकुमार मौके से फरार हो गया है एवं उसके भाई कमलेश व जगदीश भी घर छोड़कर लापता हो गए हैं। हत्या की सूचना पर क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ राम सिंह, थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ,वरिष्ठ उप निरीक्षक सत्यपाल सिंह यादव, कई उप निरीक्षक सहित भारी मात्रा में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया व शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई प्रारंभ कर दी है।
*हत्या करने की सूचना पुलिस को दी*
हत्या आरोपी शिवकुमार ने घटना के बाद हत्या करने की सूचना रामपुरा थाने के एक उपनिरीक्षक एवं फतेहपुरा निवासी राजेश तिवारी को फोन करके दी थी। वह घटना करने से पूर्व श्यामस्वरूप तिवारी पुत्र राम प्रकाश तिवारी निवासी फतेहपुरा को चेतावनी दी थी की जो भी राम श्री की मदद करेगा उसे बख्सा नहीं जाएगा।
*हत्या आरोपी की तलाश में पुलिस सक्रिय*
राम श्री महिला की हत्या के बाद से ही क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ डॉ राम सिंह के निर्देशन में रामपुरा थाना पुलिस ने रात में ही हत्यारोपी व उसके भाईयों की तलाश में कई जगह दविश दी,लेकिन अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है। थाना अध्यक्ष रामपुरा संजीव कुमार कटियार ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर दोषी व्यक्ति एवं घटना में जो भी शामिल या सहयोगी होगा उसके विरुद्ध सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।