उत्तर प्रदेश

दोपहर की खबरें 13 फरवरी 25

 

➡लखनऊ: ट्रांसपोर्ट नगर योजना के 292 प्लॉटों में से 123 भूखंडों की फाइलें गायब होने के चलते इन्हें नीलाम किया जाएगा। अब तक आवंटियों ने 169 प्लॉटों के दस्तावेज जमा कराए हैं। फर्जीवाड़े के मामले में 13 लोगों पर पहले ही एफआईआर दर्ज की जा चुकी है, जिनमें मूल आवंटियों की जगह अन्य लोगों के नाम पर रजिस्ट्री की गई थी।

➡लखनऊ: बहुमंजिला अवैध बिल्डिंगों के निर्माण मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने सख्त रुख अपनाते हुए राज्य सरकार और आवास विभाग को गहन सर्वे का आदेश दिया है। कोर्ट ने निर्देश दिया कि सर्वे में ‘पिक एंड चूज’ का तरीका न अपनाया जाए और 10 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपें। शहरी क्षेत्रों में अवैध निर्माण की विस्तृत जांच का आदेश दिया गया है। मामले की अगली सुनवाई 24 फरवरी को होगी।

➡लखनऊ: बुद्धेश्वर रिंगरोड स्थित एम एम लॉन में शादी समारोह के दौरान टेंट के पीछे से एक तेंदुआ घुस आया, जिससे अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस और वन विभाग की टीम ने मैरिज हॉल खाली कराया। तेंदुए के हमले में वन दरोगा और दो कैमरामैन घायल हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग ने तेंदुए को पकड़ लिया।

➡लखनऊ: शाहजहांपुर में हुए सड़क हादसे का मुख्यमंत्री ने संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों को समुचित उपचार प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। 

➡शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में हुए एक भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई। ट्रक और टाटा मैजिक की आमने-सामने टक्कर में टाटा मैजिक सवार 4 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका इलाज फर्रुखाबाद अस्पताल में चल रहा है। यह घटना थाना कलान क्षेत्र के बदायूं स्टेट हाईवे के विचौला की है।

➡उन्नाव: नकाबपोश लुटेरों ने पिकअप सवार युवक से लूट की वारदात को अंजाम दिया। लुटेरों ने पिकअप के शीशे में पत्थर मारा और फिर असलहे के बल पर चालक से लूटपाट की। यह घटना सदर कोतवाली के सिघूपुर मोड़ के पास हुई।

➡बदायूं: बिल्सी थाना क्षेत्र के उलैया गांव में मकान निर्माण के दौरान जर्जर छज्जा गिरने से राजमिस्त्री गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस इस हादसे की जांच कर रही है।

➡बदायूं: बिजली चोरी रोकने के अभियान के तहत चेकिंग करने गई बिजली टीम के साथ सिचोली गांव में जमकर मारपीट हुई। जब बिजली टीम द्वारा वीडियो बनाया जा रहा था, तो एक युवक ने उन पर हमला कर दिया और पत्थर मारे। इस घटना में जेई महेश तंवर सहित बिजली टीम के सदस्य घायल हुए। यह घटना बदायूं के बिसौली कोतवाली क्षेत्र के सिचोली गांव में हुई।

➡कन्नौज: सदर कोतवाली क्षेत्र के NH34 पर एक अनियंत्रित कार स्कूली वैन से टकरा गई, जिससे वैन पलट गई। हादसे में वैन और कार चालक समेत करीब 10 छात्र घायल हो गए। सभी घायल छात्रों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें से 2 छात्रों की हालत गंभीर होने के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। 

➡रायबरेली: बछरावां क्षेत्र के जिलेदार ग्रीन्स गेस्ट हाउस के पास एक अनियंत्रित बाइक डायल 112 की गाड़ी में जा घुसी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें नशे में धुत बताया जा रहा है। हालत नाजुक होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

➡हरदोई: संडीला एसडीएम अरुणिमा श्रीवास्तव ने चौरासी कोसी परिक्रमा के निरीक्षण के दौरान अवैध लकड़ी कटान पकड़ा। एसडीएम को देखकर ठेकेदार और लकड़ी काटने वाले लोग मौके से भाग गए। मौके से लकड़ी लदे दो ट्रैक्टर ट्राली और पेड़ छिलने वाली मशीन बरामद की गई। सभी जब्त सामान तहसील परिसर में खड़ा कराया गया। यह घटना बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के उमरारी गांव की है।

➡अयोध्या: कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने आचार्य सत्येंद्र दास को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने उनके पार्थिव शरीर का दर्शन कर अंतिम विदाई दी। राय ने कहा, “मैं अंतिम दर्शन के लिए आया था। हम सभी बहुत दुखी हैं कि वे हमारे बीच नहीं रहे।” राय ने यह भी कहा कि उनकी समाधि वहीं बने जहां उनके अनुयायी चाहें। 

➡बरेली: फरीदपुर थाना क्षेत्र के पचौमी अड्डे के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे गाड़ी में सवार दो लोग घायल हो गए। स्कॉर्पियो में अयोध्या से हिमाचल प्रदेश जा रहे कुल सात लोग थे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।

➡नोएडा: सेक्टर-39 थाना पुलिस की सेक्टर-42 के जंगल में तीन चोरों से मुठभेड़ हुई। पुलिस ने एक बदमाश को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती कराया, जबकि दो अन्य बदमाश कॉम्बिंग के दौरान पकड़े गए। पुलिस ने एक अवैध तमंचा और चोरी की कार बरामद की है। 

➡नोएडा: सेक्टर-113 थाना पुलिस की चेकिंग के दौरान 2 मोबाइल लुटेरों से मुठभेड़ हुई। एक बदमाश धीरज पैर में गोली लगने से घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। दूसरा बदमाश मौके पर गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने एक अवैध तमंचा, 3 मोबाइल फोन और चोरी की बाइक बरामद की है। 

➡बदायूं: बिजली विभाग में छंटनी के नाम पर उगाही का मामला सामने आया है। एक संविदा कर्मी, फैजान, दूसरे कर्मचारियों से लेन-देन की बात कर रहा था और नौकरी बचाने के लिए रिश्वत मांग रहा था। इस संदर्भ में एक ऑडियो वायरल हुआ है, जिसमें फैजान अधीक्षण अभियंता के नाम पर रिश्वत की मांग करता सुनाई दे रहा है। यह घटना बदायूं के सहसवान विद्युत उपकेंद्र की है।

➡बदायूं: संदिग्ध हालत में एक प्राइवेट बैंक कर्मी की पत्नी की मौत हो गई। मृतक महिला पीलीभीत के बीसलपुर की रहने वाली थी। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। यह घटना सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास इलाके की है। 

➡संभल: घर के सामने खड़ी कार चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। यह घटना थाना धनारी क्षेत्र के धनारी स्टैंड के पास हुई। 

➡संभल: एक पशु व्यापारी पर हमला कर उसे घायल करने का मामला सामने आया है। इस मामले में चार नामजद और दो अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। यह घटना चंदौसी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कुर्रेशियान में हुई।

➡संभल: निर्माणाधीन मकान के जीने का मलबा गिरने से एक ग्रामीण की मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना नहीं दी और मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया। यह घटना जुनावई थाना क्षेत्र के गांव मेंदावली की है। 

➡गाजियाबाद: लोनी थाना क्षेत्र के सिरौली में एक कार ने सड़क पार कर रही बुजुर्ग महिला को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने घटनास्थल से कार चालक को हिरासत में ले लिया। 

➡बहराइच: रूपईडीहा के लक्ष्मणपुर गांव में 7 साल की बच्ची राधिका पर कुत्ते ने हमला कर दिया, जिससे बच्ची बुरी तरह जख्मी हो गई। मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराई गई बच्ची की चीख सुनकर उसके नाना ने कुत्ते को खदेड़ा। इसके बाद ग्रामीणों ने कुत्ते को पीट-पीटकर मार डाला। बच्ची तिगड़ा गांव की रहने वाली थी और नाना के घर आई हुई थी।

➡गोरखपुर: शातिर लुटेरे शेखर को पुलिस ने गिरफ्तार किया। अभियुक्त के कब्जे से लूटी गई सोने की अंगूठी, मोबाइल और नगदी बरामद की गई। घटना में प्रयुक्त बाइक भी पुलिस ने बरामद की है। शेखर महिला का पर्स लूटकर फरार हो गया था। उसके खिलाफ एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। यह गिरफ्तारी शाहपुर क्षेत्र से की गई। 

➡गोरखपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज दूसरा दिन है। सीएम योगी ने गोरखनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और गौ-सेवा की। इसके अलावा, उन्होंने मंदिर परिसर में बच्चों को चॉकलेट भी वितरित की। इस दौरान उनका प्रातः भ्रमण भी हुआ।

➡झांसी: बेतवा प्रखंड नहर में एक अज्ञात शव मिला है। पुलिस ने शव को नहर से बाहर निकाला और उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है। यह मामला झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र का है। शव की पहचान के लिए जांच जारी है।

➡महोबा: पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। ये बदमाश लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए थे। पुलिस ने उनके कब्जे से अवैध असलहे, कारतूस और लूट का माल बरामद किया। यह कार्रवाई थाना चरखारी और एसओजी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई थी। लूट की वारदात थाना चरखारी क्षेत्र में हुई थी।

➡दिल्ली: जामिया यूनिवर्सिटी में फिर से बवाल मच गया है। कैंपस में प्रदर्शन पर रोक के नोटिस का विरोध कर रहे छात्र-छात्राओं के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई की। छात्रों पर कैंटीन बंद करने और तोड़फोड़ का आरोप है। पुलिस ने 14 छात्रों को हिरासत में लिया है। 

➡मुजफ्फरनगर: भोपा थाना क्षेत्र के वजीराबाद में गृह क्लेश के कारण एक मां और उसकी दो बेटियों ने जहर खा लिया। इस हादसे में मां और एक बेटी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी बेटी की हालत गंभीर है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि पत्नी और पति के बीच कहासुनी के बाद इस खौफनाक कदम को उठाया गया।

➡दिल्ली: वक्फ बिल पर बनी JPC की रिपोर्ट आज राज्यसभा में पेश की गई। रिपोर्ट पेश होते ही राज्यसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया, जिससे कार्यवाही में बाधा आई। विपक्ष इस मुद्दे पर विरोध प्रदर्शन कर रहा है।

Back to top button
error: Content is protected !!