
यादव मेडिकल स्टोर के खिलाफ हुई कार्रवाई
– यादव मेडिकल स्टोर के खिलाफ सीएम पोर्टल पर हुई थी शिकायत – अरविन्द कुमार
– 55000 रुपये की दवा को कब्जे में लेकर की गई सीज – अरविन्द कुमार
– 01 संदिग्ध दवा को लेकर जांच के लिए भेजा गया राजकीय विश्लेषक प्रयोगशाला – अरविन्द कुमार
*बहादुरपुर बस्ती*- सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी के सामने यादव मेडिकल स्टोर संचालित हो रही थी जिसको लेकर मुख्यमंत्री पोर्टल पर दिनांक -24-01-2025 की शिकायत की गई थी जी आई ०जी०आर०एस० शिकायत संख्या -40018525002214 थी । मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत होने के बाद खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने मामले को संज्ञान लेते हुए शिकायतकर्ता के द्वारा बताए गये स्थान पर जांच हेतु दिनांक – 04-02-2025 को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन पहुंची । जांच टीम ने शिकायतकर्ता से प्रार्थना पत्र पर लिखे फोन नंबर पर संपर्क किया लेकिन शिकायतकर्ता का मोबाइल बन्द मिला जिससे शिकायतकर्ता से जांच टीम ने अन्य जानकारी प्राप्त नही कर पाया । औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार ने शिकायत में उल्लेखित यादव मेडिकल स्टोर , प्रो० – सुजीत कुमार यादव , पता – सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलवारी के सामने ,जनपद बस्ती का निरीक्षण कर लगभग 55000 रुपये (पचपन हजार रुपए ) की दवा को कब्जे में लेकर सील कर दिया है और 01 संदिग्ध दवा का नमूना संकलित कर राजकीय विश्लेषण प्रयोगशाला वाराणसी मण्डल ,वाराणसी को भेज दिया दिया है ।विवेचना के उपरान्त माननीय न्यायालय में सुजीत कुमार यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में परिवाद दाखिल किया जाएगा । उक्त प्रकरण में औषधि निरीक्षक अरविंद कुमार ने बताया कि यादव मेडिकल स्टोर के खिलाफ आई० जी० आर० एस० के माध्यम से शिकायत किया था शिकायत के अनुसार यादव मेडिकल स्टोर के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की गई है ।