A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

अखिल भारतीय आचार्य निबंधन प्रतियोगिता में पुरस्कृत हुए मुकेश कुमार सिंह

प्रणव कुमार संवाददाता

मुंगेर बिहार 15 फरवरी 2025 दिन शनिवार को राम मंदिर की प्रतिष्ठा से राम राज्य विषय पर आयोजित अखिल भारतीय आचार्य निबंध प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर पुरानीगंज मुंगेर के हिंदी के वरिष्ठ आचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का बदाया है यह जानकारी देते हुए प्रचार विभाग के क्षेत्रीय सहसंयोजक संतोष कुमार ने बताया कि विद्या भारती ने राम मंदिर की प्रतिष्ठा और राम राज्य के विचार को व्यापक रूप से समझने और व्यक्त करने के उद्देश्य से इस विषय पर देश भर के समस्त आचार्य के लिए प्रतियोगिता आयोजित की थी जिसमें मुकेश कुमार सिन्हा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है सम्मानित करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री संजय कुमार सिंह ने कहा कि इस बात का गौरव है कि आचार्य मुकेश कुमार सिन्हा ने अपनी मेहनत एवं प्रतिभा से राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त कर मुंगेर एवं विद्यालय का मान बढ़ाने का काम किया है।

Back to top button
error: Content is protected !!