जिलाधिकारी ने किया निर्माणाधीन अटल चौक का निरीक्षण
जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने आज अटल चौक के निर्माण कार्य को देखा। जिलाधिकारी ने कहा कि चौराहे का कार्य जल्द पूर्ण किया जाए। उन्होंने चौराहे के चारों ओर लगाए गए लोहे के एंगल की मजबूती की जांच की। उन्होंने कहा कि कार्य की समाप्ति तक अनवरत कार्य किया जाए। हुए पत्थरों को तत्काल बदल जाए। सोल्जर बोर्ड चौराहे की ओर जाने वाले मोड़ को गोलाई में बनाया जाये। इस अवसर पर जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार, जेई अशोक कुमार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। ------------------------------