हरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक 24 फरवरी को:- बीडीओ
खण्ड विकास अधिकारी हरियावां ने अवगत कराया है कि हरियावां क्षेत्र पंचायत की बैठक मा0 ब्लाक प्रमुख रामदयाल की अध्यक्षता में 24 फरवरी 2025 को पूर्वान्ह 11 बजे ब्लाक सभागार में आहूत की गयी है। बीडीओ ने समस्त मा0 क्षेत्र प्रचायत सदस्य प्रधानगणें से कहा है कि उक्त बैठक में ससमय प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें। ---------------------------