
महाशिवरात्रि पर सफाई के साथ सजने लगे शिवालय
बांदा, महाशिवरात्रि कल है, जिसको लेकर साफ-सफाई के साथ शिवालयों को सजाने-संवारने का कार्य सोमवार से शुरू कर दिया गया। शहर स्थित बामदेवेश्वर महादेव मंदिर, कालिंजर स्थित नीलकंठ मंदिर में महाशिवरात्रि पर दर्शनार्थियों की खासी भीड़ लगती है। वहीं, पुलिस-प्रशासन ने भी दर्शनार्थियों की भीड़ को लेकर सुरक्षा-व्यवस्था इंतजाम के साथ ही सीसीटीवी आदि चेक किए।बुधवार को महाशिवरात्रि के लिए देवालय सजने लगे हैं। सोमवार को दिनभर शहर के प्रसिद्ध बामदेवेश्वर महादेव मंदिर में दिनभर साफ-सफाई का काम चला। मंदिर का कोना-कोना चमकाया गया। दूसरी ओर कालिंजर के नीलकंठ मंदिर में महाशिवरात्रि पर जुटनेवाली दर्शनाथियों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए जा रहे हैं।यहां जनपद ही नहीं पड़ोसी राज्य के कई जनपद से महाशिवरात्रि पर श्रद्धालु आते हैं। नरैनी स्थित रनगढ़ किला स्थित शिव में भी साफ-सफाई का कार्य चला। भगवान शिव पर चढ़ावे के लिए विशेष रूप से बेर, बेलपत्र और फल-फूल की बिक्री के लिए बाजार भी सजने लगे हैं।