
जबलपुर से जिला ब्यूरो चीफ राहुल सेन की रिपोर्ट / निजी वाहनों में रोक होने के बावजूद भी हूटर लगाकर सिर्फ रसूख और वजनदारी दिखाने के चक्कर में हूटर बजा कर घूमने वाले लोगों के खिलाफ मध्य प्रदेश पुलिस अब विशेष अभियान चलाने जा रही है। इस अभियान की शुरुआत हो चुकी है और मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी कैलाश मकवाना ने सभी जिले के पुलिस अधीक्षकों को यह निर्देश दिए हैं कि आगामी 15 मार्च तक विशेष तौर पर अभियान चलाया जाए और ऐसे निजी वाहनों के साथ ही ऐसे शासकीय वाहन जिन्हें हूटर लगाने की अनुमति नहीं है उनके खिलाफ कार्यवाही की जाए।
अन्य बिंदुओं की भी होगी जाँच
डीजीपी कैलाश मकवाना ने कहा है कि हूटरबाजों के खिलाफ प्रदेश भर में अभियान शुरू किया जा रहा है। इस दौरान वाहनों में प्रतिबंधित फ्लैश लाइट और गलत तरीके से नंबर प्लेट लगाकर घूमने वाले वाहनों को भी चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
नेता तो ठीक, अपराधिक प्रवृत्ति के लोग भी कर रहे हूटर का उपयोग
प्रदेश के कई स्थानों पर यह बात भी देखने में आई है कि न्यायालय के निर्देश की अवहेलना करते हुए बहुत सारे नेता हूटर और अन्य प्रकार के उपकरणों की पात्रता नहीं रखते हैं इसके बावजूद भी खुलेआम इसका उपयोग किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर कुछ स्थानों पर दबंग और आपराधिक किस्म के व्यक्तियों के द्वारा भी खुलेआम अपने काफिले में अपनी और हुटरों वाली अन्य गाडिय़ों का गलत उपयोग करने की शिकायतें सामने आई हैं। जिसके बाद अब पूरे प्रदेश में कार्यवाही शुरू की जा रही है। जो 15 मार्च तक विशेष अभियान के रूप में चलेगी।