
कुशीनगर , सुकरौली बाज़ार , नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली में टीबी मुक्त भारत अभियान को नई दिशा मिली है। यहां शिक्षकों ने 95 टीबी मरीजों को गोद लेकर उनकी मदद का बीड़ा उठाया है। नगर पंचायत कार्यालय सुकरौली में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राम जियावन मौर्य ने इस पहल की सराहना की। कार्यक्रम में बताया गया कि 24 मार्च तक चलने वाले इस 100 दिवसीय अभियान के तहत सभी मरीजों को पोषण पोटली दी गई है। इसमें चना, गुड़, सोयाबीन और मूंगफली जैसी पौष्टिक सामग्री शामिल है। टीबी की सभी दवाएं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त उपलब्ध हैं। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. आशुतोष मिश्र ने कहा कि टीबी के इलाज में नियमित दवाओं के साथ प्रोटीनयुक्त आहार भी जरूरी है। खंड शिक्षा अधिकारी सुकरौली जया राय ने शिक्षकों के इस प्रयास की सराहना की। सुकरौली के चिकित्सा अधिकारी धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि गोद लेने वाले शिक्षकों को 6 महीने तक मरीजों की देखभाल करनी होगी। हर महीने उन्हें पोषण पोटली भी देनी होगी। नगर अध्यक्ष राजनेति कश्यप ने सभी से अभियान में सहयोग की अपील की। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के अधिकारी, नगर पंचायत के प्रतिनिधि और टीबी मरीज मौजूद रहे।