फोटो : 4
– पथरगामा प्रखंड के बांसभीठा व पिपरा गांव में न्याय आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन
गोड्डा : राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शुक्रवार को न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को पथरगामा प्रखंड के पीपरा- बांसभीठा गांव में घर-घर जाकर लोगों को कानूनी अधिकर के प्रति जागरुक किया गया। डालसा की ओर से गठित टीम में शामिल दिलीप कुमार यादव एवं मीनू बेसरा ने ग्रामीणों को, मानव तस्करी, बाल विवाह आदि के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल जरुर भेजें। कम उम्र के बच्चों से मजदूरी नहीं करायें। बच्चों से मजदूरी कराना कानूनन अपराध है। स्थानीय स्तर पर बच्चों की पढ़ाई के लिए पठन- पाठन की बेहतर व्यवस्था है। आज विद्यालयों में मध्याह्न भोजन , पोशाक व छात्रवृति की भी व्यवस्था है। वहीं किसी प्रकार की समस्या होने पर विधिक सेवा की भी व्यवस्था है। इसके तहत महिला, समाज के अभिवंचित, वंदी आदि को मुफ्त कानूनी सहायता का प्रावधान है। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी गई इस दौरान ग्रामीणों को आठ मार्च को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।