
जिला संवाददाता सुखदेव आजाद
चांपा। जय प्रकाश गुप्ता को चांपा थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के आदेशानुसार उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।जय प्रकाश गुप्ता इससे पहले बिलासपुर जिले में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। विगत दो माह से वे लाइन में थे, लेकिन अब उन्हें चांपा थाना की कमान सौंपी गई है। पूर्व में चांपा थाना प्रभारी टीआई डॉ. नरेश पटेल का तबादला रायपुर हो गया है, जिसके बाद यह पद खाली हुआ। अब जय प्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में चांपा थाना की कानून-व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर नियंत्रण के लिए यह नई नियुक्ति की गई है।