
कलेक्टर सुश्री भव्या मित्तल ने 08 मार्च को जुलवानिया रोड स्थित सिनखेड़ा हवाई पट्टी का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने हवाई पट्टी एवं उसकी बाउंड्री वॉल के निर्माण कार्य को देखा और लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री को हवाई पट्टी की लंबाई बढ़ाने के लिए कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने डाबरिया में ट्रांसपोर्ट नगर के लिए प्रस्तावित स्थल का निरीक्षण किया और मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देशित किया कि ट्रांसपोर्ट नगर के लिए बुनियादी सुविधाओं का विस्तार एवं अन्य आवश्यकताओं की शीघ्र व्यवस्था करें। जिससे डाबरिया में शीघ्रता से ट्रांसपोर्ट नगर आरंभ किया जा सके।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने ग्राम बलवाड़ी में सब्जी मंडी के सामने स्थित शासकीय भूमि का निरीक्षण किया और इस भूमि को जैतापुर थाना भवन निर्माण के लिए चिन्हित किया गया।
कलेक्टर सुश्री मित्तल ने पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत प्रस्तावित कार्य स्थल में पोल फैक्ट्री का निरीक्षण किया। इस स्थान पर नगर पालिका का संयुक्त भवन बनाया जाना प्रस्तावित है। इस दौरान उन्होंने वाहन पार्किंग के लिए स्थल का भी निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम श्री बीएस कलेश, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री विजय सिंह पंवार, मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री एमआर निगवाल एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।