A2Z सभी खबर सभी जिले की

महावीर जयंती समिति के अभय कोठारी अध्यक्ष, श्री धारीवाल सचिव, श्री बारोट कोषाध्यक्ष बने 

जावरा -श्री संयुक्त जैन महावीर जंयती उत्सव समिति की बैठक में नवीन पदाधिकारीयो का सर्वानुमति से चयन किया गया जिसमें

अध्यक्ष अभय कोठारी, सचिव शिखर धारीवाल, कोषाध्यक्ष केलाश बारोड को मनोनीत किया गया।

श्री संयुक्त जैन महावीर जंयती उत्सव समिति की पंचायत नोहरा पिपली बाजार में बैठक अध्यक्ष नगीनचंद सकलेचा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इस अवसर पर उपस्थित सदस्यों को संबोधित करते हुए पिछले वर्षों में अध्यक्ष के रूप में उन्हें सहयोग प्रदान करने के लिए समग्र जैन समाज, सभी श्री संघ अध्यक्षों एवं संस्था के पदाधिकारी एवं सदस्यों का आभार व्यक्त किया तथा भगवान महावीर स्वामी की जयंती आगामी 10 अप्रैल को धूमधाम से मनाने का आग्रह किया। बैठक में कोषाध्यक्ष श्री कैलाश बारोड ने पिछले वर्ष का ₹ 190908 आय-व्यय विवरण प्रस्तुत किया। चर्चा के पश्चात सभी सदस्यों ने आय व्यय विवरण को स्वीकृति प्रदान की। साथ ही श्री सरदारमल धारीवाल द्वारा उनकी पत्नी श्रीमती सुशीला देवी जी की स्मृति में निबंध प्रतियोगिता आयोजित करने के लिए ₹ एक लाख की राशि प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। जिसकी रुपरेखा अभय कोठारी ने प्रस्तुत करते हुए बताया की 6 अप्रेल को जिला स्तरीय निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जावेगी जिसका विषय ” वर्तमान समय में भगवान महावीर के सिध्दांतों की प्रासंगिकता रहेगा ” । इस हेतु एक समिति गठित की गई जिसमे डॉ सुरेश मेहता, डॉ सी एम मेहता, सरदारमल धारीवाल, अर्चना करनावट, वर्षा रूनवाल ,करिश्मा भंडारी ,प्रदीप सेठिया, ललित जैन एवं आशीष सकलेचा को सम्मिलित किया गया है।

बैठक में संरक्षक श्री मदन लाल धारीवाल ,उपाध्यक्ष धर्मचंद चपडोद चंद्र प्रकाश ओस्तवाल, विजय औरा पुखराज पटवा ,सुभाष टुकड़िया, सुभाष डूंगरवाल अतुल मेहता, संदीप रांका,श्रीमती प्रमिला धारीवाल, आभा ठोरा, मनीष धारीवाल ,प्रदीप सेठिया, वीरेन्र्द सेठिया, सुभाष डूंगरवाल, राकेश ठोरा ,आशीष सकलेचा ,मोहनलाल पोखरना ,सुजान मल ओरा, अभय सुराणा, पंकज कांठेड़ ,संजय तलेसरा ,प्रदीप लोढा ,सुजान माल कोचट्टा ,ललित भंडारी, ऋषभ पटवा आदि उपस्थित थे। बैठक में नवनिर्वाचित अध्यक्ष अभय कोठारी, सचिव शेखर धारीवाल एवं कोषाध्यक्ष कैलाश बारोड का उपस्थित सदस्यों ने दुपट्टा एवं माला पहनकर स्वागत किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने कहां की शीघ्र ही समिति के सभी पदाधिकारी की एवं समितियो की घोषणा की जावेगी तथा संपूर्ण कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया जाएगा। आपने सभी से सहयोग की अपील की ।अंत में आभार प्रदर्शन मनोनीत सचिव श्री शिखर धारीवाल ने व्यक्त किया

Back to top button
error: Content is protected !!