A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेश

शांति बहाली के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च

लगभग 150 पुलिस जवान रहे उपस्थित

राकेश सोनी सीधी मध्यप्रदेश 

*आगामी त्यौहार के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक डॉ. रविंद्र वर्मा की उपस्थिति में सीधी पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च ।*

*लगभग 150 की संख्या में पुलिस बल ने शहर में भ्रमण कर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मानने हेतु दिया संदेश।
पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविन्द्र वर्मा के कुशल निर्देशन एवं उपस्थिति में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव एवं उप पुलिस अधीक्षक गायत्री तिवारी के कुशल मार्गदर्शन में सीधी पुलिस द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्च ।

फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र वर्मा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी श्री अंशुमान राज, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अरविन्द श्रीवास्तव, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती गायत्री तिवारी, नायब तहसीलदार गोपद बनास अक्षय अरझरिया, रक्षित निरीक्षक वीरेंद्र कुमरे, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक पुष्पेंद्र मिश्रा, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक रीता त्रिपाठी, थाना प्रभारी महिला थाना सुशीला वर्मा, थाना प्रभारी जमोड़ी उपनिरीक्षक दिव्य प्रकाश त्रिपाठी एवं उक्त समस्त थानों व पुलिस लाइन का बल मौजूद रहा ।

फ्लैग मार्च शहर कें संम्राट चौराहा से प्रारंभ होकर अस्पताल तिराहा, पूजा पार्क, गॉधी चौराहा, पुराना बस स्टैण्ड, लालता चौराहा, से हनुमान मंदिर टाकीज रोड़ होते हुये कोतवाली में फ़ोर्स को ब्रीफ कर समाप्त किया गया।

फ्लैग मार्च के माध्यम से सीधी पुलिस ने आमजन को आश्वस्त किया कि आप निर्भीक होकर शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाएं। हम आपकी सुरक्षा में 24*7 तत्पर हैं साथ ही अपराधियों को चेतावनी दी गई कि यदि त्योहार में किसी भी प्रकार की खलल डालने का प्रयास किया तो उसकी खैर नहीं है ।

सीधी पुलिस आमजन की सुरक्षा एवं चैनो अमन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है जिसमें बाधक बनने वाले को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!