
श्री गंगानगर (राकेश घिंटाला) अदालतों में विभिन्न विभागों से जुड़े 272 प्रकरणों के तहत 2 करोड़ 81 लाख 87 हजार 209 रुपए का कुल अवार्ड पारित किया गया। लोक अदालत में गाँव नहारांवाली एसबीआई बैंक से जुड़े 10 प्रकरणों के तहत 35 लाख 87 हजार रुपए का, बिजली विभाग से जुड़े 11 प्रकरणों में 2 लाख 31 हजार 166रुपए का, एसबीआई बैंक रामसिंहपुर से जुड़े 13 प्रकरणों में 46 लाख 64 हजार रूपए का का अवार्ड पारित किया गया।
इसके अलावा कोर्ट प्रकरणों में एक करोड़ 10 लाख 6043 रुपए का अवार्ड पारित किया गया। सचिव ममता बिश्नोई ने बताया कि अदालत में 2 करोड़ 81 लाख 87 हजार 209 रूपए का अवॉर्ड पारित किया गया है। इस मौके पर राष्ट्रीय लोक अदालत अध्यक्ष सोनिया पूर्वा, सदस्य नायब तहसीलदार श्रवण राम, बार संघ उपाध्यक्ष सोमदत्त कचौरिया ,अधिवक्ता पवन अरोड़ा, तिलकराज चुग,अशोक बलाना,रीडर गोविंद प्रसाद, किसन लाल, निजी सहायक मनजीत सिंह, हिम्मत सिंह, कपिल स्वामी, बृजलाल, प्रकाश मीणा, आशीष भाटी, शक्ति मीणा, अजीत कुमार, ममता बिश्नोई, राजीव यादव, हरिराम, राजेंद्र , बैंक मैनेजर प्रेम प्रकाश, सुभाषचंद्र, सुनील बिश्नोई, कुशाल चंद्र, विष्णु खंडेलवाल, मोहित बंग सहित अन्य ने सेवाएं दी।