A2Z सभी खबर सभी जिले की

भिंड खाद सुरक्षा अधिकारियो द्वारा होली पर्व को देखते हुए मावा निर्माण स्थलों से मावा दूध और घी के नमूने लेकर कार्यवाही की गईं.जिसमे रामू सिंह राजपूत प्रतापपुरा से दूध, गंगा सिंह पुत्र सुखध्यान सिंह से मावा, महेश सिंह पुत्र जय राम सिंह नरवरिया से मावा, दूध, घी, खैमराज माहौर पुत्र तुलराम माहौर सोंधा से मावा, दूध, रंजीत सिंह तोमर पुत्र रघुवीर सिंह तोमर से दूध, संजय सिंह पुरवंशी पुत्र मानसिंह पुरवंशी परा से मावा एवं बालरपुरा और अरेले का पुरा से धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की गाड़ी क्रमांक एम.पी. 07 जे बी 0470 मे ले जा रहे मावा के नमूने लेकर 7 कुंटल मावा जप्त किया. जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपये है. उक्त नमूने को जाँच के लिए भोपाल राज्य खाद परिक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है.

Back to top button
error: Content is protected !!