भिंड खाद सुरक्षा अधिकारियो द्वारा होली पर्व को देखते हुए मावा निर्माण स्थलों से मावा दूध और घी के नमूने लेकर कार्यवाही की गईं.जिसमे रामू सिंह राजपूत प्रतापपुरा से दूध, गंगा सिंह पुत्र सुखध्यान सिंह से मावा, महेश सिंह पुत्र जय राम सिंह नरवरिया से मावा, दूध, घी, खैमराज माहौर पुत्र तुलराम माहौर सोंधा से मावा, दूध, रंजीत सिंह तोमर पुत्र रघुवीर सिंह तोमर से दूध, संजय सिंह पुरवंशी पुत्र मानसिंह पुरवंशी परा से मावा एवं बालरपुरा और अरेले का पुरा से धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की गाड़ी क्रमांक एम.पी. 07 जे बी 0470 मे ले जा रहे मावा के नमूने लेकर 7 कुंटल मावा जप्त किया. जिसकी अनुमानित कीमत दो लाख रूपये है. उक्त नमूने को जाँच के लिए भोपाल राज्य खाद परिक्षण प्रयोगशाला भेजा गया है.
धारा 40 के तहत मवई सरपंच को किया गया पद से पृथक कैलाश धुर्वे बने मवई ग्राम पंचायत के कार्यकारी सरपंच
12/03/2025
थाना शाहपुर में गाली गलोच धमकी एव सट्टा कि भोपाल डी जी पी से शिकायत
12/03/2025
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट भिंड ने मध्य प्रदेश अवकारी अधिनियम 1915की धारा 24की उपधारा (1)द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए क़ानून व्यवस्था की स्तिथी को दृस्टिगत रखते हुए 14मार्च को सांय 4बजे तक जिले की समस्त मदिरा दुकाने एवं मदिराभाड़ागांरो को उक्त अवधि मे पूर्णतः बंद रखा जाना तथा मदिरा की बिक्री निशिद्ध रखी जाने का आदेश दिया है.
12/03/2025
ग्राम पंचायत घोघरी में उप सरपंच पद का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ, जिससे नरेन्द्र जायसवाल जी को उप सरपंच पद की जिम्मेदारी सौंपी गई।
12/03/2025
अभिषेक बच्चन हो वह देखने वाले बाबू बच्चन से हुई मुलाकात उनसे मिलने के लिए लगी हुई भीड़
12/03/2025
दो बाइक में हुई जोरदर टक्कर
12/03/2025
बाबू बच्चन से हुई मुलाकात हूबहू उनकी आवाज अमिताभ बच्चन जैसी है और उनसे काफी लोग मिलने पहुंचे आदर्श हॉस्पिटल माल
12/03/2025
“महाराष्ट्र मे लाऊडस्पीकर लगाने लेना होगा फरमिशन”
12/03/2025
“महाराष्ट्र मे लाऊडस्पीकर लगाने लेना होगा”.
12/03/2025
“महाराष्ट्र मे लाऊडस्पीकर लगाने लेना होगा”.
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!