
कोरबा:- जिले में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना जटगा चौकी क्षेत्र के खोडरी के पास की बताई जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार वाहन के अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट जाने से यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद जटगा चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया में जुटी है। हादसे की वजह तेज रफ्तार या किसी अन्य कारण से हुई, इसकी जांच जारी हैI