
सारंगढ़(पेंड्रावन)संवाददाता-चित्रसेन घृतलहरे,17मार्च 2025//सारंगढ़ जनपद पंचायत क्षेत्रों के लगभग 10 जनपद पंचायत सदस्यों ने रायगढ़ लोकसभा क्षेत्र के सांसद राधेश्याम राठिया से रायगढ़ में की सौजन्य मुलाकात और क्षेत्र की विकास को लेकर विषेश चर्चा किया गया और साथ ही चुनाव में जिन नेताओं ने पार्टी से गद्दारी की है उन पर निष्कासन की कार्यवाही का भी आग्रह सांसद से किया गया अपको बता दे सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में सबसे ज्यादा कोई जनपद चर्चा में रहा तो सारंगढ़ जनपद रहा जहा कांग्रेस काफी लंबे समय से जनपद में अपना परचम लहराया हुआ था लेकिन इस बार कई बड़े कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने हार का सामना करना पड़ा था लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस के रणनीति के आगे भाजपा की रणनीति फेल हो गई और फिर से कांग्रेस ने जनपद पर कब्जा करते हुए फतेह हासिल कर ली वही राजनीतिक सूत्र का मानना है की भाजपा के ही बागी नेताओं के कारण भाजपा जनपद में भी अपनी कब्जा नही कर पाया अब उसको लेकर क्षेत्र की 10 बीडीसी ने सांसद से मुलाकात की है अब देखना होगा की पार्टी किया कुछ कदम उठाएगी चर्चाओं मे तो जरूर सुनाई दे रहा की बहुत जल्द पार्टी के विपरित काम करने वाले पर गांज गिर सकता है ?